Connect with us

उत्तराखण्ड

दंड एवं न्यायालय परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस पर श्रमदान कर सफाई एवं वृक्षारोपण किया

दंड एवम दीवानी न्यायालय परिसर हल्द्वानी में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रथम जिला एवम सत्र न्यायाधीश कंवर अमरेंद्र सिंह वीसी के नेतृत्व में हल्द्वानी में पीठासीन सभी न्यायाधिकारीगण, अधिवक्तागण एवम विभिन्न न्यायालयों में कार्यरत कर्मचारियों तथा नगर निगम के सहयोग से पर्यावरण के संरक्षण एवम संवर्धन के लिए श्रमदान कर सफाई एवम वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ प्रथम अपर जिला जज द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया गया । तथा श्रमदान एवम वृक्षारोपण के कार्यक्रम से पूर्व अपने संबोधन में पर्यावरण को जीवन का आधार बताते हुए तथा इसके संरक्षण एवम संवर्धन की महत्ता का वर्णन करते हुए प्रत्येक व्यक्ति को इसे स्वच्छ बनाए रखने का आवाहन किया गया। इस कार्यक्रम में द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीलम रात्रा , अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अखिलेश पांडे,सिविल जय आदर्श त्रिपाठी , प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहित महेश , द्वितीय न्यायिक मजिस्ट्रेट विशाल गोयल द्वारा श्रमदान कर परिसर के स्वच्छता अपभियांन चलाया गया तथा पूरे परिसर में वृक्षारोपण किया गया इस कार्यक्रम में हल्द्वानी बार एसोसिसन के अध्यक्ष किशोर कुमार पंत,उपाध्यक्ष सुनील एस पुंडीर, सचिव मोहन बिष्ट, रोहन कपकोटी, इंद्र सिंह मेहता, दीपक अधिकारी, दिगंबर किरोला, कृष्ण मोहन तिवारी,आदि अधिवक्तागण द्वारा भी श्रमदान एवम वृक्षारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित करने का संकल्प लिया गया इस कार्य में हल्द्वानी स्थित भिन्न न्यायालयों में कार्यरत समस्त कर्मचारियों एवम नगर निगम के कर्मियों द्वारा श्रमदान एवम वृक्षारोपण के कार्य संपन्न करने में महत्त्वपूर्ण योगदान प्रदान किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पिथौरागढ़ में गोरी नदी में गिरी कार, एक की मौत

More in उत्तराखण्ड

Trending News