Connect with us

उत्तराखण्ड

स्व0 श्री हेमवती नन्दन बहुगुणा जी की 104 वीं जयंती अल्मोड़ा स्टेडियम में धूमधाम से मनाई गई,मुख्यमंत्री धामी ने किया प्रतिभाग

अल्मोड़ा। स्व0 श्री हेमवती नन्दन बहुगुणा जी की 104 वीं जयंती हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम, अल्मोड़ा में धूमधाम से मनाई गई। इस कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी , पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी , विजय बहुगुणा तथा कई कैबिनेट मंत्रियों ने भी प्रतिभाग किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने जनपद के विकास के लिए सर्किट हाउस परिसर में कुल 25674.73 लाख रुपए की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। जिसमे 21773.45 लाख रुपयों की योजनाओं का शिलान्यास तथा 3901.28 लाख रुपए की योजनाओं का लोकार्पण किया।

इसके पश्चात पुष्कर सिंह धामी ने हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में पहुंचकर स्व0 श्री बहुगुणा जी की जयंती समारोह में प्रतिभाग किया। उन्होंने स्व हेमवती नंदन बहुगुणा जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्व0 बहुगुणा जी एक चहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे। वो एक कुशल प्रशासक, क्रांतिकारी तथा आंदोलनकारी नेता थे तथा उन्होंने अपने जीवनकाल में देश की राजनीति को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन बहुत शुभ है। आज भगवान केदार के कपाट खुल गए हैं। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 2013 की आपदा से ग्रस्त केदारनाथ मंदिर प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में कायाकल्प हुआ है तथा आज हम सबके सामने दिव्य एवं भव्य केदारनाथ मंदिर मौजूद है। उन्होंने कहा कि स्व बहुगुणा जी के सपनो को पूरा करने के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में कार्य हो रहा है, देश में सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने का कार्य हो रहा है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : जंगल में लगी आग लैंसडौन की छावनी तक पहुंची, सेना के जवानों ने संभाला मोर्चा

उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य एवं दिव्य राम मंदिर बन रहा है। बद्रीनाथ का मास्टर प्लान के तहत विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ धाम में रोपवे का भी निर्माण किया जा रहा है। कहा कि मानासखंड में आने वाले सभी मंदिरों का भी विकास भी हम कर रहे हैं, उसका मास्टर प्लान तैयार हो गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में समान नागरिक संहिता के लिए गठित समिति ने ड्राफ्ट पर काम कर लिया है तथा राज्य में इस ड्राफ्ट के तहत कार्य होगा। उन्होंने कहा कि हमने धर्मांतरण को लेकर सख्त कानून बनाया है।

नकल विरोधी कानून बनाकर युवाओं के भविष्य को सुरक्षित किया है। उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य के लिए सरकार गंभीर है। कहा कि नई खेलनीति योग्यता वान युवाओं के लिए नए अवसर लाएगी। पर्यटन, उद्योग, सौर ऊर्जा के लिए नई नीति लाई जाएगी। स्वरोजगार को भी प्रोत्साहन देने के लिए नई पोलीहाउस योजना पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए विकल्प रहित संकल्प पर कार्य कर रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री जी ने शहीद सैनिकों के आश्रितों एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्य वालों को भी सम्मानित किया।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा , भगत सिंह कोश्यारी तथा कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्य , चंदन रामदास ,श्सौरभ बहुगुणा , सुबोध उनियाल , सांसद अजय टम्टा समेत अन्य ने स्व श्री बहुगुणा जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनको श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News