Connect with us

उत्तराखण्ड

श्री राम सेवक सभा द्वारा नई पहल नैनीताल में श्री शिव पुराण का पहली बार आयोजन किया जा रहा है

भुवन ठठोला नैनीताल

श्री राम सेवक सभा द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक श्री राम सेवक सभा के सभागार में आयोजित की गई जिसमें धार्मिक कार्यों को बढ़ावा देने हेतु शिव- पुराण आयोजिन किया जा रहा है।
आयोजन 18 जुलाई से 24 जुलाई तक भव्य आयोजन किया जाएगा। आयोजन की विस्तार जानकारी आचार्य भगवत जोशी जी द्वारा दी गई। 18 जुलाई सुबह 9 बजे श्री राम सेवक सभा मे एकत्रीकरण कर हरिनाम कीर्तन करते हुए, केवल 11 कलश नैना देवी मंदिर पुजा कर , सभा मे वापसी कर श्री शिवलिंग की पूजा हरि हरात्मक की पूजा आरम्भ की जाएगी।


श्री शिव – पुराण का आयोजन बड़ा भव्य होगा , जिससे प्रसन्न होकर भगवान महादेव स्वंय कैलाश से उतारकर नैनीताल पधारेंगे।
प्रत्येक दिन पूजा दिन 3 से 5:30 तक होगी । प्रत्येक दिन 4000 श्लोक पढ़े जाएंगे।

22 जुलाई शनिवार को सुंदर काण्ड का आयोजन होगा।

18 जुलाई को 11 बजे श्री गणेश पूजा शुरू होगी।
कार्यक्रम में श्री राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह , महासचिव जगदीश बावड़ी, प्रबंधक विमल चौधरी,उपाध्यक्ष अशोक साह, उपसचिव राजेन्द्र बिष्ट, कोषाध्यक्ष विमल साह , आचार्य श्री भगवत जोशी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश जोशी, सभासद मोहन नेगी, प्रोफेसर महेंद्र राणा, मुकुल जोशी, संतोष पाण्डे, विश्वकेतु वैद्य, सभासद तारा राणा, पूर्व सभासद भारती, हेमलता पाण्डेय, सावित्री सनवाल, जया पालीवाल, ममता तिवारी, चंद्रा पंत, सुमन साह, मुन्नी जोशी, हेमा साह, आदिति खुराना,राधिका साह, तारा जोशी, तुलसी कठायत, रूपा कोहली ,तारा बोरा , दीपा रौतेला, सीमा साह, कमला रावत, शीला देवी, रजनी देवी , डॉली वर्मा, प्रगति जैन, खष्टी बिष्ट , विमला आदि मातृशक्ति की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन सचिव जगदीश बवाड़ी जी द्वारा किया गया।
महासचिव द्वारा आगे की जानकारी देते हुए बताया कि , आगामी सितंबर माह की 20 तारिक से 27 तारिक तक माँ नैना देवी महोत्सव का आयोजन व अक्टूबर माह की 15 तारीख से 24 तारीख तक रामलीला महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। साथ ही प्रशासन की मदद के साथ दशहरे के भव्य आयोजन किया जाएगा। आयोजन के सम्बंध में बैठक अगस्त माह के प्रथम पखवाड़े (सप्ताह) में कई जाएगी।

यह भी पढ़ें -  बच्चों ने एक जुट होकर साझा किया दीपावली पर्व एक अनोखी पहल की करी शुरुआत।,देखे video

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News