Connect with us

उत्तराखण्ड

श्री राम का हुआ जन्म वृंदावन से आये कलाकारों द्वारा किया जा रहा मंचन

रिपोर्ट – विनोद पाल

टनकपुर – नवयुवक रामलीला कमेटी टनकपुर द्वारा टनकपुर के रामलीला मैदान में आयोजित किए जा रहे दशहरा महोत्सव में रविवार को शारदीय नवरात्र के प्रथम दिवस पर रामलीला का शुभारंभ हो गया।
पूर्णागिरी तहसील उपजिलाधिकारी आकाश जोशी और पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
रामलीला मंचन के पहले दिन कलाकारों द्वारा प्रभु श्री राम के जन्म की लीला का मंचन किया गया। कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मेला संचालक विशाल अग्रवाल द्वारा बताया गया कि इस वर्ष रामलीला का मंचन मथुरा वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा किया जा रहा है। और बताया मंगलवार को
ताडिका वध की लीला का मंचन किया जाएगा।
इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष संजय पांडे, सचिव मयंक पंत, संरक्षक ओंकार सिंह, संरक्षक संजय अग्रवाल, नीरज सिंह, गौरव गुप्ता, अमित परवेज, नितिन गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य किरन देवी, प्रतिभा अग्रवाल, कल्पना आर्य, पूनम कोहली, योगेश पांडे व कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  150 मीटर गहरी खाई में गिरे एक व्यक्ति को पुलिस ने रेस्क्यू कर बचाया

More in उत्तराखण्ड

Trending News