Connect with us

उत्तराखण्ड

रेडक्रॉस सोसायटी के छः सक्रिय सदस्यों को कोरोना वॉरियर्स पुरस्कार से सम्मानित किया

बागेश्वर/देहरादून। बागेश्वर जनपद में कोरोना काल में जरूरतमंदों की सराहनीय सेवा करने वाले रेडक्रॉस सोसायटी के छः सक्रिय सदस्यों को कोरोना वॉरियर्स पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। शुक्रवार को देहरादून में आयोजित एजीएम बैठक में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जरनल गुरमीत सिंह (Lt Gen Gurmeet Singh) द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


वार्षिक ग्रांट मीटिंग में कोरोना काल में बेहतर कार्य के लिए राज्य पुरस्कार के लिये रेडक्रॉस के जिला सचिव आलोक पांडेय, उपाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, कोषाध्यक्ष जंगदीश उपाध्याय, मोइउद्दीन अहमद तिवारी, प्रमोद जोशी, वीएल वर्मा का चयन किया गया था। जिन्हें शुक्रवार को राज्यपाल द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि रेडक्रास विश्व की ऐसी संस्था है जिसमें जुड़ने से हमे गर्व महसूस होता है। उन्होंने कहा कि बिना भेदभाव के सेवा करने का जज्बा हम सभी स्वयंसेवियों में होना चाहिए। देश व राज्य को हमेशा से ही समाज मे कार्य करने वाले लोगों की जरूरत रही है। ऐसे लोगों से समाज आगे भी बढ़ता है। उन्होंने कहा कि प्रभु ने आप सभी को जनसेवा के लिए चुना है। आप सभी समाज की पीड़ा को महसूस कर सकते हैं। उन्होंने पूरे प्रदेश के 91 स्वयं सेवियों को कोरोना काल में बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया। जिले के कोरोना के दौरान बेहतर कार्य करने पर रेडक्रॉस सदस्यों को महामीम राज्यपाल द्वारा सम्मानित किए जाने पर जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ,विधायक सुरेश गड़िया, जिलाधिकारी अनुराधा पाल, अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, हरीश ऐठानी, शिव सिंह बिष्ट, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, मुख्य विकास अधिकारी आर सी तिवारी, दीपक पाठक, संजय साह जगाती आदि ने बधाई दी है।

यह भी पढ़ें -  पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नकली नोटों का बड़ा रैकेट पकड़ा, सात गिरफ्तार

More in उत्तराखण्ड

Trending News