Connect with us

उत्तराखण्ड

माउंट थेलू के आरोहण के लिए पुणे का छह सदस्य दल रवाना, इस वर्ष का पहला पर्वतारोही दल


देहरादून : गंगोत्री गलेशियर की समुद्रतल से 19,692 फीट की ऊंचाई पर स्थित माउंट थेलू के आरोहण के लिए पुणे का छह सदस्य दल गंगोत्री के कनखु बैरियर से रवाना हुआ। यह इस वर्ष का पहला पर्वतारोही दल है, जो कि गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट खुलने के करीब डेढ़ माह बाद गंगोत्री गलेशियर की किसी चोटी के आरोहण के लिए रवाना हुआ है।

पुणे के पर्वतारोही दल के साथ उनकी मदद के लिए नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के भी दो सदस्य माउंट थेलू के बेस कैंप तक मौजूद रहेंगे। वन दरोगा राजवीर रावत ने बताया की यह पूरा अभियान करीब एक माह का होगा। इसके साथ ही पर्वतारोहियों को गंगोत्री नेशनल पार्क के नियमों से भी अवगत करवाया गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में भाजपा संगठन के महापर्व की हुई शुरुआत, सीएम धामी ने ली पहली सदस्यता

More in उत्तराखण्ड

Trending News