Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में बदला मौसम: चकराता में बारिश, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू

उत्तराखंड में मौसम ने करवट ले ली है, जिससे ठंड में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। शनिवार को चकराता और उसके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों जैसे लोखंडी, मोयला टॉप और देववन में बर्फबारी शुरू हो गई है। बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट आई है, लेकिन सैलानियों के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही है।

लंबे समय से बारिश और बर्फबारी न होने के कारण किसान निराश थे, लेकिन शनिवार को आसमान में काले बादल छाने के बाद हल्की बारिश और बर्फबारी शुरू हो गई। स्थानीय होटल संचालक रोहन राणा के मुताबिक, इस बार काफी समय बाद लोखंडी में अच्छी बर्फबारी हुई है, जिससे पर्यटकों की संख्या बढ़ने की संभावना है।मौसम विभाग ने पहले ही उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई थी, जबकि मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान था।

बारिश होने से मौसम विभाग की यह भविष्यवाणी सच साबित हुई है। मौसम में हुए इस बदलाव से किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है, जबकि पर्यटक बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  पिथौरागढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा: 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दो युवकों की मौत

More in उत्तराखण्ड

Trending News