Connect with us

उत्तराखण्ड

सामाजिक कार्यकर्ता ब्रजवासी के नेतृत्व में दर्जनों लोग पहुँचें विकास भवन, समस्याओं के निराकरण की माँग

संवाददाता शंकर फुलारा

भीमताल। वार्ड 6 जून स्टेट, कुआं ताल एवं भरतपुर के सार्वजनिक मार्गों के निर्माण एवं पेयजल किल्लत समाधान हेतु दर्जनों वार्डवासी नगर के सामाजिक कार्यकर्ता ब्रजवासी के नेतृत्व में पहुँचें विकास भवन और मुख्य विकास अधिकारी से निराकरण की माँग रखी ।

भीमताल नगर पंचायत के अंतर्गत वार्ड 6 को जाने वाले 4 दर्जनों परिवारों को जोड़े सार्वजनिक मार्ग बाईपास प्रेम राम के घर से राज कमल के घर तक व किशोर कुमार के घर से भूमिया मंदिर कुआं ताल तक दोनों रास्तों के मिलन पॉइंट तक बिल्कुल जर्जर दैनिय स्थिति में बिखरे पड़े हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है ये दोनों रास्ते पिछले 3 दशक से निर्माण की मांग कर रहे स्थानीय लोगों, बुजुर्गों एवं बच्चों को रोज इन रास्तो में आने-जाने पर परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लोगों ने कई बार नगर पंचायत से मांग की किन्तु निर्माण कार्य की आज तक कोई शुरुआत नहीं हुई जिससे सभी वार्ड वासियों में रोष व्याप्त है।

ऐसा ही हाल वार्ड में पिछले 30 सालों से पीने के पानी का है लोग दूर दराज जल स्रोतो से सर में ढोकर अपना जीवन गुजर कर रहे हैं जबकि नगर क्षेत्र में होने के बाद भी क्षेत्र का ये हाल है, इन माँगों को लेकर आज नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी के नेतृत्व में वार्ड वासी मुख्य विकास अधिकारी के पास विकास भवन पहुचें और वार्ड के सभी सार्वजनिक मार्गों के निर्माण एवं पेयजल समस्या को हल करने के लिए वार्ड परिवारों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन को दर्जनों लोगों के साथ पेश किया और सीडीओ से समस्याओं को हल करने की माँग रखी।

यह भी पढ़ें -  यूट्यूबर अरमान मलिक पर मारपीट का लगा आरोप, मामला पहुंचा पुलिस तक

मांग करने वालों में गोपाल राम, महेश चंद्र, विक्रम कुमार, बच्ची राम, आशा देवी, शबाना, मीना, विमला देवी, शहजाद अली, सरफराज, राज कमल, विमल कुमार आदि थे l

More in उत्तराखण्ड

Trending News