Connect with us

Uncategorized

आज हो सकती हैं कुछ गिरफ्तारियां, अलर्ट मोड में पुलिस

मीनाक्षी

24 अक्टूबर को हुए बवाल के बाद से उत्तरकाशी में पुलिस अलर्ट मोड पर है। जनाक्रोश रैली के दौरान हुए बवाल के बाद रविवार को पुलिस ने फिर से शहर में फ्लैग मार्च किया। पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। इसके साथ ही बवाल वाले स्थान पर पुलिस अधिकारियों ने पहुंचकर मुआयना भी किया। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।उत्तरकाशी के मौजा बाड़ाहाट, तहसील भटवाड़ी में स्थित मस्जिद को हटाने के लिए निकाली गई जनाक्रोश रैली में हुए बवाल के बाद से शहर में तनाव की आशंका बनी हुई है। जिसे देखते हुए पुलिस सतर्कता बरत रही है। रविवार को लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील के साथ पुलिस बल ने फ्लैग मार्च निकाला। बता दें कि जिले में धारा 163 लागू है।बता दें कि मौजा बाड़ाहाट में स्थित एक मस्जिद को अवैध बताते हुए हिंदू संगठन के लोग इसे हटाने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर ही 24 अक्टूबर को जनाक्रोश रैली निकाली गई थी। इस रैली के दौरान ही बवाल हुआ था। इस मामले में आठ के खिलाफ नामजद और 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उत्तरकाशी मस्जिद मामले में अब हिंदू संगठनों ने फैसला लिया है कि दिवाली के चलते कोई आंदोलन नहीं किया जाएगा। लेकिन उन्होंने चार नवंबर को इस मामले में महा पंचायत बुलाई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  भाजपा के भीतर टिकट को लेकर घमासान, नामांकन पत्र खरीदने के बाद दिल्ली रवाना हुई ऐश्वर्या रावत

More in Uncategorized

Trending News