Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

सोमवती अमावस्या आज : ठंड पर आस्था पड़ी भारी, स्नान के लिए उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

HARIDWAR (HAR-KI-PAURI))

आज सोमवती अमावस्या है. इस दिन का बहुत धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है. सोमवती अमावस्या का स्नान बहुत पवित्र माना जाता है.

haridwar news

कहा जाता है कि गंगा घाटों में डुबकी लगाने से पापों का नाश होता है और पुण्य की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही ये दिन पितरों को तर्पण देने के लिए समर्पित है.

haridwar news

हिंदू पंचांग के अनुसार, 30 दिसंबर यानी आज साल की अंतिम सोमवती अमावस्या मनाई जा रही है. वहीं, इस दिन पितरों की पूजा के अलावा शिव पूजन का भी विधान है.

haridwar news

सुबह चार बजे से ही हरिद्वार के गंगा घाटों पर अलग-अलग राज्य से आए श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचे हैं. श्रद्धालुओं और आमजनमानस की सुविधा के लिए पुलिस ने यातायात प्लान तैयार किया है.

haridwar news

दिल्ली से हरिद्वार आने वाले वाहनों का रूट

दिल्ली ➡ मेरठ ➡ मुजफ्फरनगर ➡ नारसन ➡ मंगलौर ➡ कोर कालेज ➡ ख्याति ढाबा ➡ गुरुकुल कांगड़ी ➡ शंकराचार्य चौक ➡ हरिद्वार।

पार्किंग के लिए यहां खड़े करें वाहन

अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप, चमगादड़ टापू

यातायात का दबाव अधिक होने पर वैकल्पिक रूट:-

दिल्ली ➡ मेरठ ➡ मुजफ्फरनगर ➡ नारसन ➡ मंगलौर ➡ नगला इमरती अण्डरपास ➡ लंढौरा ➡ लक्सर ➡ सुल्तानपुर ➡ फेरुपुर ➡ एसएम तिराहा ➡ श्रीयंत्र पुलिया

पंजाब और हरियाणा से स्नान के लिए आने वाले वाहनों का रूट

पंजाब, हरियाणा ➡ सहारनपुर ➡ मंडावर ➡ भगवानपुर ➡ सालियर ➡ बिजौली चौक ➡ NH 344 होते हुए ➡ नगला इमरती ➡ कोर कॉलेज ➡ बहादराबाद बाईपास ➡ हरिलोक तिराहा ➡ गुरुकुल कांगड़ी ➡ हरिद्वार

पार्किंग

अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप, चमकादड़ टापू

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस ने ललित जोशी को बनाया हल्द्वानी मेयर प्रत्याशी

नजीबाबाद से आने वाले छोटे वाहनों के लिए रूट प्लान

नजीबाबाद ➡ चिड़ियापुर ➡ श्यामपुर ➡ चंडीचौकी ➡ चंडीचौक

पार्किंग

दीनदयाल, पंतद्वीप, चमगादड़ टापू

देहरादून और ऋषिकेश से आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान

देहरादून, ऋषिकेश ➡ नेपाली फार्म ➡ रायवाला ➡ दूधाधारी तिराहा

पार्किंग

मोतीचूर पार्किंग

रूट-2

देहरादून, ऋषिकेश ➡ नेपाली फार्म ➡ पुलिस चौकी श्यामपुर ➡ आईडीपीएल ➡ ऋषिकेश बैराज ➡ चीलामार्ग होते हुए ➡ भीमगौड़ा बैराज ➡ वीआईपी घाट बैराज साइड ➡ चंडीचौक अंडरपास से होते हुए हरिद्वार आएंगे.

पार्किंग

पंतद्वीप, दीनदयाल पार्किंग

सिडकुल, शिवालिक नगर से आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान

सिडकुल, शिवालिक नगर चौक ➡ भगत सिंह चौक ➡ रानीपुर मोड़ ➡ प्रेमनगर आश्रम चौक ➡ सर्विस लेन ➡ ऋषिकुल मैदान पार्किंग

ऑटो, विक्रम और ई-रिक्शा के लिए डायवर्जन प्लान

  • देहरादून और ऋषिकेश की तरफ से आने वाले ऑटो, विक्रम को जयराम मोड़ से यू-टर्न कर वापस भेजा जायेगा.
  • ज्वालापुर से आने वाले ऑटो, विक्रम और ई-रिक्शा शिव मूर्ति तिराहा से तुलसी चैक से देवपुरा तिराहे से वापस जायेंगे.
  • जगजीतपुर से आने वाले ऑटो, विक्रम और ई-रिक्शा सिंहद्वार से वापस जायेगें.
  • कनखल से आने वाले ऑटो, विक्रम और ई-रिक्शा तुलसी चैक से वापस जायेगें.
  • बीएचईएल की तरफ से आने वाले ऑटो, विक्रम और ई-रिक्शा भगत सिंह चैक होते हुए टिबड़ी फाटक, पुराना रानीपुर मोड से ऋषिकुल तिराहा अन्दर से वापस जायेगें.
  • हिलबाईपास से आने वाले ऑटो, विक्रम और ई-रिक्शा बिलकेश्वर तिराहे से वापस जायेगें.

ये एरिया रहेंगे जीरो जोन

चण्डीचौक से-वाल्मीकि चौक से-शिवमूर्ति चौक तक जीरो जोन रहेगा. इसके अलावा शिवमूर्ति चौक से हरकी पौड़ी तक जीरो जोन रहेगा, वहीं भीमगौड़ा बैरियर से हरकी पौड़ी तक जीरो जोन रहेगा.

More in Uncategorized

Trending News