Uncategorized
बनभूलपुरा में बेटे को पीटा, मां की आंख में घोंपा चाकू
बनभूलपुरा क्षेत्र में एक पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि मोहल्ले के युवक से हुए विवाद के बाद पीड़ित की पत्नी को पड़ोसियों ने चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। महिला की आंख पर गहरा घाव हुआ है और डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि वह अब बाईं आंख से कभी नहीं देख पाएगी।
पीड़ित जगजीत साहू, निवासी इंदिरानगर ने पुलिस को तहरीर दी है कि 16 सितंबर की दोपहर उनका बेटा आनंद साहू अपने दोस्तों संग घर के पास बैठा था। इस दौरान पड़ोसी मनीष साहू ने आकर उसे मारा और घर भाग गया। जब इस बात की शिकायत करने उनकी पत्नी अनीता देवी मनीष के घर पहुंचीं तो वहां मनीष के पिता सुलाब चन्द्र साहू और माता लालती साहू ने उनसे हाथापाई की और धारदार चाकू से हमला कर दिया।हमले में अनीता देवी के सिर, पीठ और बाईं आंख पर गंभीर चोट आई। मोहल्ले की महिलाओं ने किसी तरह बीच-बचाव कर उन्हें सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। चिकित्सकों ने परिजनों को बताया कि अनीता देवी अब बाईं आंख से शायद कभी नहीं देख पाएंगी।बनभूलपुरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।





