उत्तराखण्ड
एसपी अजय गणपति ने पुलिस अधिकारीयों के साथ करी ऑनलाइन बैठक,मतगणना स्थल से 100 मीटर की दुरी तक आम जनता, वाहनों का प्रवेश पूरी तरह रहेगा प्रतिबंध
चम्पावत – शुक्रवार को अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक चम्पावत द्वारा नागर निकाय स्थानीय सामान्य निर्वाचन 2024-25 मतदान के सकुशल सम्पन्न होने के पश्चात कल दिनांक 25.01.2025 को होने वाली मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु में लगने वाले अधीनस्थ पुलिस अधिकारियो के साथ की गयी ऑनलाईन गोष्टी ।
मतगणना प्रक्रिया में नियुक्त समस्त पुलिस अधिकारियो को बताया गया कि मतगणना स्थल (चम्पावत, लोहाघाट तथा टनकपुर) के चारों ओर 100 मीटर की परिधि में आम जनता, वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित, मतगणना कक्ष के अंदर मात्र मतगणना कार्मिक, निर्वाचन आयोग के अधिकृत एजेंट तथा अनुमति प्राप्त मीडिया कर्मी ही प्रवेश कर पाएंगे, कोई भी मतगणना कर्मी, सुरक्षाकर्मी, मीडिया तथा अन्य व्यक्ति कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यथा मोबाइल, लैपटॉप आदि तथा अस्त्र-शस्त्र व ज्वलनशील पदार्थ यथा बीड़ी, सिगरेट, माचिस अंदर लेकर नहीं जाएगा।