Connect with us

कुमाऊँ

यूएई में गोल्ड मैडल जीतकर देश एवं राज्य का नाम रोशन करने वाले सुनील सिंह बोहरा को एसपी ने किया सम्मानित


रिपोर्ट – विनोद पाल

चम्पावत । U.A.E (United Arab Emirates) राष्ट्र में आयोजित First UAE International Karate Championship में गोल्ड मेडल जीतकर भारत देश का ऩाम रोशन करने वाले सुनील सिंह बोहरा, ग्राम साल, थाना रीठासाहिब,को चम्पावत एसपी अजय गणपति नें बधाई देते हुए किया सम्मानित।

जनपद चम्पावत के थाना रीठासाहिब क्षेत्र अन्तर्गत दूरस्त ग्राम साल के 16 वर्षिय सुनील सिंह बोहरा पुत्र रमेश सिंह बोहरा द्वारा कराटे इण्डिया ऑर्गनाइजेशन की ओर से U.A.E (United Arab Emirates) में दिनांक 16 से 18.02.2024 तक आयोजित First UAE International Karate Championship में जूनियर माईनस 55 किलोग्राम में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल प्राप्त कर भारत राष्ट्र, उत्तराखण्ड राज्य व जनपद चम्पावत का नाम रोशन किया गया ।

अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक चम्पावत द्वारा उक्त गोल्ड मेडल विजेता सुनील सिंह बोहरा को पुलिस कार्यालय चम्पावत में उक्त मेडल प्राप्त करने पर बधाई देते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी साथ ही मोमेन्टो भी प्रदान किया गया । साथ ही भविष्य में भी इसी तरह से मेहनत व लगन l से खेलो में सक्रिय रहकर जनपद चम्पावत,उत्तराखण्ड राज्य व भारत देश का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चम्पावत तथा गोल्ड मेडल विजेता सुनील सिह बोहरा द्वारा नशे से युवाओं को बचाये जाने हेतु चलाये जा रहे नशामुक्त उत्तराखण्ड अभियान 2025 को सफल बनाये जाने हेतु सभी युवाओं को नशे से दूर रहने तथा खेलों को अपने जीवन का हिस्सा बनाते हुए खेलों मे सक्रिय रहने की अपील की गयी ।

यह भी पढ़ें -  रामनगर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कच्ची शराब बनाने के उपकरण किये बरामद, 1000 लीटर लहन किया नष्ट
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News