ज्योतिष
संवत्सर पर विशेष-राशिफल
सभी मित्रों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं मित्रों यह वर्ष आप सबके लिए शुभ एवं मंगलमय हो माता भगवती की कृपा से आप सबके जीवन में सुख समृद्धि एवं ऐश्वर्य का निवास हो मित्रों इस वर्ष के राजा शनिदेव हैं और मंत्री देव गुरु बृहस्पति और संवत्सर का नाम नल है जैसा कि यथो नाम तथा गुण के अनुसार इस वर्ष बहुत परिवर्तन नहीं होने वाला खासकर रोग भय बना रहे और आंधी तूफान उत्पात एवं चोर भाई अग्नि भाई सूखे की संभावना बनी रहे वर्षा अनियमित हो खास तौर पर देश में आर्थिक उतार-चढ़ाव बना रहे महंगाई बेरोजगारी का वातावरण बना रहे जैसा कि संवत्सर के नाम के अनुसार नल नाम संवत्सर बहुत अच्छा फल देने वाला नहीं है इस वर्ष एक बात का विशेष ध्यान दें क्योंकि राजा सनी है तो वह न्याय के देवता माने जाते हैं जो लोग धर्म को मानते हैं आध्यात्म को मानते हैं उन लोगों के ऊपर शनिदेव की वर्ष भर कृपा दृष्टि बनी रहेगी इसके विपरीत जो लोग निंदक हैं छल कपट करते हैं ईश्वर को नहीं मानते वेद शास्त्र को नहीं मानते और अपने माता पिता और गुरुजनों की सेवा नहीं करते अपने से बड़े लोगों का सम्मान नहीं करते ऐसे लोग इस वर्ष बहुत दुखी रहेंगे जैसे कि धर्म यज्ञ दानादि अग्निहोत्र करने वाले लोग सहजता के साथ इस वर्ष हर्ष उल्लास के साथ अपना जीवन निर्वहन करेंगे मित्रों
यह वर्ष खासतौर पर मेष राशि के लिए शुभ भोजन और सुख शांति प्रतियोगिता में विशेष लाभ देने वाला वर्ष है मेष राशि के जातक इस वर्ष खूब उन्नति एवं यश प्रतिष्ठा प्राप्त करेंगे
वृष राशि के लिए यह वर्ष मिश्रित फल सूचक है इस वर्ष प्रतियोगितात्मक परीक्षा में आपको विशेष लाभ मिलेगा चल अचल संपत्ति का लाभ होगा भूमि भवन वाहन संबंधित लाभ रहेगा स्वास्थ प्रायः ठीक रहेगा आर्थिक लाभ रहेगा मित्रों से सहयोग मिलेगा।
मिथुन राशि यह वर्ष आपके लिए शुभ एवं मंगलमय है आपको घर परिवार में खूब खुशियां मिलेंगी जीवन साथी का सहयोग मिलेगा चल अचल संपत्ति का लाभ मिलेगा खासतौर पर आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी पद एवं प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी मान सम्मान बढ़ेगा।
कर्क राशि यह वर्ष कर्क राशि के लिए अति महत्वपूर्ण वर्ष है इस बस आप खूब नाम कमाएंगे धन-धान्य एवं सुख-समृद्धि का आपको खूब लाभ रहेगा भगवान शिव कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी यह वर्ष आपके लिए सम्मान का वर्ष है।
सिंह राशि बहुत समय के बाद सिंह राशि के लिए यह वर्ष बहुत ही अच्छा है शाह राशि के लोग इस वर्ष धन-धान्य एवं सुख समृद्धि से परिपूर्ण रहेंगे संतान वर्ग से विशेष लाभ रहेगा प्रेम प्रसंग के मामू में विशेष सफलता रहेगी आर्थिक पक्षी पक्ष काफ़ी मजबूत रहेगा देश विदेश संबंधी सेवाओं के योग बन रहे हैं नया वर्ष हर क्षेत्र में शुभ एवं मंगलमय है।
कंया राशि यह वर्ष बहुत ही परेशानियों से भरा हुआ वर्ष निकलेगा स्वास्थ प्रतिकूल रहेगा स्वजन उसे विद्रोह का सामना करना पड़ेगा संवत्सर आप के अनुकूल नहीं है वह पाद होने के कारण आपको शारिक एवं मानसिक कष्टों का सामना करना पड़ेगा मानसिक अशांति बनी रहेगी इस वर्ष आपको बाम पाद निवारण करना पड़ेगा शिव मंदिर में सफेद वस्त्र दही चावल दक्षिणा सहित चढाना पड़ेगा शा्।
चांदी का बायां पैर बनाकर शिव मंदिर में रुद्राभिषेक के द्वारा चढ़ाना पड़ेगा।
तुला राशि यह वर्ष दौड़ भाग एवं मानसिक अशांति का कारण बनेगा दिमागी उलझनें बढ़ेंगी भय अशांति एम शारीरिक मानसिक कष्ट बढ़ेंगे धन हानि संभव है।
वृश्चिक राशि समय प्रतिकूल चल रहा है इस वर्ष आपको सावधानी बरतनी होगी अनावश्यक शत्रु वाघा वड़ सकती है अनजान लोग ऊपर भरोसा ना करें धन हानि हो सकती है या वर्ष काफी उतार चढ़ाव कारक रहेगा।
:धनु राशि यह वर्ष आपके लिए प्रतिकूल है आपको काफी आर्थिक हानि का सामना करना पड़ सकता है परिवार में उलझनें बढ़ सकती हैं पति पत्नी की मध्य विवाद बढ़ सकता है संतान वर्ग से हानि संभव है सावधानी बरतनी की आवश्यकता है।
मकर राशि यह वर्ष मिश्रित फल सूचक रहेगा जीवन में उतार चढ़ाव एवं संघर्ष जारी हेंगे आपको अनावश्यक कर्ज लेना पढ़ सकता है कोई नि कार्य सोच समझकर ही करें शत्रु हावी होने का प्रयास करेंगे
कुंभ राशि यह वर्ष शुभ एवं मंगलमय है इस बर्ष आप खुद नाम कमाएंगे धन-धान्य एवं सुख-समृद्धि बनी रहेगी पारिवारिक स्वजनों से खूब लाभ रहेगा आय के नए शोध बनेंगे।
मीन राशि यह वर्ष आपके लिए शुभ एवं मंगलमय है पारिवारिक जीवन में सुख शांति एवं ऐश्वर्य का वातावरण बना रहेगा आर्थिक लाभ होगा पारिवारिक जीवन में हर्ष उल्लास रहेगा किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है।
आज का दिन खास तौर पर मेष सिंह और धनु राशि के लिए यह दिन प्रतिकूल है और विषुवत संक्रांति का दिन वृष कन्या मकर राशि के लिए प्रतिकूल है।
मेष सिंह धनु राशि एवं वृष कन्या मकर राशि के लोग भगवान शिव के मंदिर में रुद्राभिषेक करवा लें कन्या राशि के लोग सफेद बस्त्र दही चावल चांदी का पांव बनवा कर शिव मंदिर में चढ़ा दें संवत्सर के दिन दूध कालीमिर्च अजवायन हींग नीम के पत्ते खाने से व्यक्ति वर्ष भर निरोगी रहता।
वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य- डॉ मदन मोहन पाठक