Uncategorized
टनकपुर शारदा घाट के तट पर चलाया गया विशेष सफाई अभियान
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – सचिव उत्तराखंड शासन एवं जिलाधिकारी चंपावत के आदेशानुपालन में अयोध्या में श्री राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तिथि दिनांक 22 जनवरी 2024 तक पूरे प्रदेश के साथ-साथ जिला चंपावत के नगर क्षेत्र टनकपुर में विशेष सफाई जा रहा है इसी क्रम में
टनकपुर के वार्ड नंबर एक क्षेत्र में डॉक्टर मोहम्मद शाहिद (प्रभारी चिकित्सा अधिकारी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय टनकपुर) को नोडल अधिकारी नामित किया गया जिनके नेतृत्व में टनकपुर शारदा घाट के टट पर संध्या आरती से पहले विशेष सफाई अभियान चलाया गया व कारवेट बिछाकर सौन्दर्यकरण में सहभागिता की गई जिसके बाद पंचमुखी मंदिर, पशुपतिनाथ मंदिर, महादेव मंदिर,सीता राम मंदिर,में अभियान के तहत साफ सफाई की गई जिसमे मंदिर के पुजारीयों नें भी सहयोग किया इस दौरान
सामाजिक संगठन, स्वयं सहायता समूह, महिला मंगलदल, युवक मंगलदल,पर्यावरण मित्र की टीम,हंसा जोशी महिला मोर्चा जिला महामंत्री, श्रीमती विद्या जुकरिया जिला मंत्री मौजूद रहे














 



 
																						
 
						



 
						 
						 
						