Connect with us

उत्तराखण्ड

पत्रकारिता के विद्याथियों की विशेष कार्यशाला का समापन

हल्द्वानी। उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एण्ड मीडिया स्टडीज द्वारा आयोजित चार दिवसीय विशेष कार्यशाला के समापन अवसर पर बोलते हुए कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने कहा कि शोध कार्य के लिए नितांत अध्ययन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के विद्यार्थी विशेष होते है, इसलिए पत्रकारिता के विद्यार्थियों को साहित्य, पत्रकारिता के साथ अन्य विधाओं की पुस्तकों का भी विशेष अध्ययन करते रहना चाहिए। जबकि पत्रकारिता विभाग की निदेशक प्रो. रेनू प्रकाश ने सभी विद्यार्थियों से इस कार्यशाला का उचित लाभ उठाने की बात की।

विश्वविद्यालय परिसर हल्द्वानी में आयोजित इस कार्यशाला में विभिन्न स्थानों से आये मीडिया के विशेषज्ञों ने पत्रकारिता के गुर सिखाएं। साथ ही उन्होंने लघु शोध निर्माण को लेकर भी विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यशाला में विभिन्न स्थानों से आये विद्यार्थी भागीदारी कर रहे है। चौथे दिन डा. दीपांकुर जोशी ने साहित्यिक चोरी को लेकर जानकारी दी।

कार्यशाला के संयोजक राजेन्द्र सिंह क्वीरा (असिस्टेंट प्रोफेसर) ने विशेषकर लघु शोध निर्माण कैसे करें तथा इसमें आने वाली कठिनाईयों से विद्यार्थियों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इस अनिवार्य कार्यशाला के माध्यम से विद्यार्थी को लघु निर्माण के व्यवहारिक जानकारी के साथ-साथ विशेषज्ञों से भी लाभान्वित होने का अवसर प्राप्त हुआ है। कार्यशाला के समापन पर सभी विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र भी दिए गए। -राजेन्द्र सिंह क्वीरा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  इंस्पिरेशन स्कूल के विद्यार्थियों का जे0ई0ई0 मेन में उत्कृष्ट प्रदर्शन

More in उत्तराखण्ड

Trending News