Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

PM Modi के जन्मदिन पर चारों धामों में हुई विशेष पूजा अर्चना, लंबी उम्र के लिए की प्रार्थना

kedarnath-temple_

PM Modi Birthday: के जन्मदिन पर चारों धामों में हुई विशेष पूजा अर्चना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर आज उत्तराखंड के चारों धामों के साथ ही प्रमुख तीर्थ स्थलों पर विशेष पूजा अर्चना की गई। जहां तीर्थ पुरोहितों ने पीएम मोदी के स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए भगवान से प्रार्थना की।

PM Modi के जन्मदिन पर चारों धामों में हुई विशेष पूजा अर्चना

बदरीनाथ धाम में बीकेटीसी पदाधिकारियों की मौजूदगी में PM Birthday पर हवन किया गया। जिसमें तीर्थ पुरोहितों ने भगवान बदरी विशाल से PM Modi के लिए मंगल की कामना की। इसी तरह केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों ने महारुद्राभिषेक का आयोजन कर बाबा केदार से प्रार्थना की। दोनों धामों के तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि PM के व्यक्तिगत प्रयासों से उत्तराखंड के चारों धामों में पुनर्निर्माण और विकास के अभूतपूर्व काम हुए हैं। पीएम खुद कई बारबदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम के दौरे पर आ चुके हैं।

इधर, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में भी तीर्थ पुरोहितों ने भी प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर उनके लिए विशेष पूजा अर्चना सम्पन्न की। जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों और तीर्थ यात्रियों ने भाग लिया। तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का मान सम्मान विदेशों में बढ़ा है, भारत अब विश्व को नेतृत्व प्रदान करने की स्थिति में आ गया है। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य तीर्थ स्थलों पर भी विशेष पूजा-अर्चना की गई।

उत्तराखंड के लोगों के लिए PM Modi के दिल में है खास जगह: CM

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव है, इसी तरह उत्तराखंड के जनमानस के मन में भी पीएम के लिए विशेष जगह है। आज उनके जन्मदिन के अवसर पर राज्य में कई स्थानों पर लोगों ने हवन और पूजा-अर्चना कर प्रधानमंत्री के लिए मंगल कामना की। सीएम ने कहा मैं दोबारा प्रदेशवासियों की तरफ से पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देता हूं, भगवान बदरी विशाल उन्हें दीर्घायु रखें

More in Uncategorized

Trending News