Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

खतरे के निशान से ऊपर बह रही है गोला, अलर्ट जारी

हल्द्वानी में भारी बारिश के चलते गोला और नंधौर नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, वही गौला बैराज में सिंचाई विभाग ने अलर्ट अलार्म बजा कर नदी किनारे रहने वाले लोगों को सचेत किया है, गौला बैराज के सभी गेटों को खोलकर नदी में 41400 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, ताकि पानी की निकासी तराई के क्षेत्र में की जा सके। वहीं पानी की निकासी होने से तराई क्षेत्रों में जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। जलस्तर अभी आने वाले समय में और बढ़ेगा क्योंकि मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। हल्द्वानी में सुबह तक 54 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई थी, सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। नदी के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है ताकि वह बेवजह नदी की तरफ न जाएं।

Ad
यह भी पढ़ें -  पालिका क्षेत्र मे काफी समय से ख़राब पड़ी सोलर पानी की टंकी, आगामी सुप्रसिद्ध माँ पूर्णागिरि मेले मे श्रद्धालुओं को उठानी पड़ सकती है पानी की समस्या

More in कुमाऊँ

Trending News