Connect with us

उत्तराखण्ड

चेन स्नेचिंग घटना पर SSP का कड़ा रुख, सख्त हिदायत के बाद भी ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एक पुलिस कार्मिक को किया निलंबित

बीते दिन मुखानी क्षेत्र में हुई चेन स्नेचिंग की घटना पर प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने कड़ा रुख अपनाया है।

चेन स्नैचिंग की इस गंभीर घटना के बाद, SSP NAINITAL ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पाया कि पुलिस कर्मचारी द्वारा आरटी सेट ड्यूटी पर नियुक्त रहते हुए उक्त घटना की सूचना चौकी बैलपड़ाव को न देकर अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले हेड कांस्टेबल 72 देशराज सिंह थाना कालाढूंगी, नैनीताल को प्रभाव से निलंबित किया गया है।

SSP NAINITAL ने स्पष्ट किया है कि शहर की सुरक्षा के मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 साथ ही *सभी थाना प्रभारी/ चौकी प्रभारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वह  सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करें, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके एवमं लापरवाही बरतने पर कार्यवाही हेतु तैयार रहें।

आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। जल्द से जल्द चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बीते दिन मुखानी क्षेत्र में हुई चेन स्नेचिंग की घटना पर प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने कड़ा रुख अपनाया है। चेन स्नैचिंग की इस गंभीर घटना के बाद, SSP NAINITAL ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पाया कि पुलिस कर्मचारी द्वारा आरटी सेट ड्यूटी पर नियुक्त रहते हुए उक्त घटना की सूचना चौकी बैलपड़ाव को न देकर अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले हेड कांस्टेबल 72 देशराज सिंह थाना कालाढूंगी, नैनीताल को प्रभाव से निलंबित किया गया है। SSP NAINITAL ने स्पष्ट किया है कि शहर की सुरक्षा के मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही *सभी थाना प्रभारी/ चौकी प्रभारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वह सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करें, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके एवमं लापरवाही बरतने पर कार्यवाही हेतु तैयार रहें।आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। जल्द से जल्द चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  बाबा रामदेव की फिर बढ़ी मुश्किलें, दिव्य दंत मंजन में मांसाहारी पदार्थ होने का दावा

More in उत्तराखण्ड

Trending News