Connect with us

Uncategorized

प्रदेश में हिमस्खलन की चेतावनी जारी, लोगों से की गई अगले 24 घंटे सतर्क रहने की अपील


प्रदेश में बर्फबारी का दौरा जारी है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों के लिए भारी हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है। लोगों से आगले 24 घंटे सतर्क रहने की अपील की गई है। इसके लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है।


उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों के लिए मौसम विभाग ने भारी हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है। चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में लोगों से अगले 24 घंटे सतर्क हरने की अपील की गई है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र देहरादून की ओर जिलाधिकारी को पत्र भेजकर लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

तीन और चार मार्च को बर्फबारी के साथ हिमस्खलन की आशंका
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र देहरादून की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि डिफेंस जीओइंर्फोमेशन रिसर्च स्टेब्लिशमेंट चंडीगढ़ की ओर से प्रदेश के 2500 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तीन और चार मार्च को बर्फबारी के साथ हिमस्खलन होने की संभावना जताई गई है।

इस पत्र के मुताबिक चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी को खतरे के लेवल चार में रखा गया है। परिचालन केंद्र की ओर से तीनों जिलों में बर्फबारी वाले क्षेत्रों में सावधानी बरतने को कहा गया है।

लोगों से की गई सतर्क रहने की अपील
लोगों से अगले 24 घंटें सतर्क रहने की अपील की गई है। लोगों से कहा गया है कि घरों, गौशालाओं व अस्थाई घरों की छत पर ज्यादा बर्फ जमा ना होने दें। समय-समय पर बर्फ साफ करते रहें। इसके साथ ही लोगों स कहा गया है कि अगल वो किसी कारण से बर्फ पड़ने वाले क्षेत्रों में अस्थाई रूप से रह रहे हों तो तुरंत निचले क्षेत्रोंं में चले जाएं

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने ली बीजेपी की सदस्यता,कही ये बात

More in Uncategorized

Trending News