Connect with us

उत्तराखण्ड

मसूरी के प्रतिष्ठित स्कूल में स्विमिंग पूल हादसा, डूबने से छात्र की मौत

मसूरी के एक प्रतिष्ठित स्कूल में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां कक्षा 7 में पढ़ने वाले एक छात्र की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। इस घटना के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। स्कूल प्रशासन ने तुरंत छात्र को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक छात्र दिल्ली का रहने वाला था। जैसे ही हादसे की खबर मिली, पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह दुर्घटना लापरवाही के कारण हुई या इसके पीछे कोई अन्य वजह है।

इस घटना के बाद स्कूल में शोक का माहौल है और सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठने लगे हैं। स्विमिंग पूल में छात्रों की निगरानी और उनकी सुरक्षा को लेकर अभिभावकों में भी चिंता बढ़ गई है। पुलिस की जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि इस हादसे की असली वजह क्या थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले के पहले दिन वाहनों का लगा भारी जाम-घंटो रास्ते मे फसे रहे श्रद्धालु , जाम खुलाने में पुलिस के छूटे पसीने

More in उत्तराखण्ड

Trending News