Connect with us

Uncategorized

उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित संस्कृत बाल प्रतिभा प्रदर्शनं प्रतियोगिता में टनकपुर के विद्यार्थियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन

उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित संस्कृत बाल प्रतिभा प्रदर्शनं प्रतियोगिता में जिला स्तर चंपावत में दयानंद इंटर कॉलेज टनकपुर के विद्यार्थियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया ।
उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के सचिव डॉ. वाजश्रवा आर्य के निर्देशन में आयोजित ऑनलाइन संस्कृत श्लोक गायन, मंत्र गायन आदि प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा मान्या गिरी गोस्वामी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 3100 रु, दिव्या ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर 2100 रु, पलक प्रजापति ने तृतीय स्थान प्राप्त कर 1500 रु धनराशि तथा प्रमाण पत्र आदि पुरस्कार प्राप्त किया । इस प्रतियोगिता में नर्सरी से कक्षा 2 तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया तथा ऑनलाइन रूप से विद्यार्थियों के गायन, वेशभूषा और व्यूज के आधार पर चयनित किया गया।
विद्यालय की इस उपलब्धि पर प्रबंधक डॉ. मनुश्रवा आर्य, प्रधानाचार्य माहेश्वरी पांडे, कोषाध्यक्ष गायत्री कृपा, नेहा, नीरू आदि समस्त विद्यालय परिवार ने छात्राओं एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं दी तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  युवक की मौत मामले में 6 पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज

More in Uncategorized

Trending News