Connect with us

उत्तराखण्ड

ग्राहक बन अंग्रेजी शराब भट्टी में पहुंचे एसडीएम, मची खलबली

रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर। अंग्रेजी शराब भट्टी में उस वक़्त खलबली मच गई जब एसडीएम सुंदर सिंह ख़ुद ग्राहक बनकर टनकपुर अंग्रेजी शराब भट्टी पर अचानक छापा मारने पहुचे। आपको बता दें काफी समय से निर्धारित मूल्यों पर बिकने वाली शराब को अधिक मूल्यों पर बेचे जाने की शिकायत पर ख़ुद एसडीएम सुंदर सिंह रॉयल चैलेंज व्हिस्की शराब खरीदने अंग्रेजी शराब भट्टी पर जा पहुचे,मजे की बता तो यह रही की ओवर रेट शराब बेच रहे कर्मचारी इतना व्यस्त थे, कि वह एसडीएम टनकपुर को भी नहीं पहचान सके और उन्हें ओवर रेट में शराब बेच डाली।

जिसके बाद ओवर रेट की शिकायतों के मामले में एसडीएम सुंदर सिंह ने अंग्रेजी शराब भट्टी टनकपुर को रंगे हाथ पकड़ लिया। पूर्णागिर एसडीएम सुंदर सिंह नें बताया काफी समय से शिकायतें प्राप्त हो रही थी के अंग्रेजी शराब भट्टी टनकपुर में ओवर रेट का खेल जोरों से चल रहा है। जिसके चलते ग्राहकों की जेब काटी जा रही है इसी क्रम में आज रंगे हाथ पकड़ने हेतु जब मैं खुद शराब भट्टी पर ग्राहक बनकर पहुंचा जिसमें मेरे द्वारा रॉयल चैलेंज व्हिस्की की बोतल खरीदी गई जिसमे MRP 780 होने के बावजूद 820 रूपये लिए गए तथा ओवररेट मामले पर कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को भेजी जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ मां पूर्णागिरि मेले का कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने किया शुभारंभ

More in उत्तराखण्ड

Trending News