Connect with us

उत्तराखण्ड

हरिद्वार रोड पर अचानक धधकी कार, मिनटों में जलकर हुई खाक

ऋषिकेश के हरिद्वार रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति के पास खड़ी एक कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी कार जलकर खाक हो गई। घटना के दौरान आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में आग इतनी तेजी से फैली कि वह पूरी तरह आग का गोला बन गई। राहत की बात यह रही कि कार में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। फायर अफसर सुनील रावत ने बताया कि यदि आग बुझाने में और देर हो जाती, तो समीप खड़े विशाल पेड़ को भी आग लग सकती थी, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती थी।प्रारंभिक जांच में कार में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। यह कार एक होटल व्यवसायी की थी, जो घटना के समय मौके पर मौजूद नहीं थे। जब तक वह पहुंचे, तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। यह घटना लोगों के लिए एक चेतावनी है कि वे अपने वाहनों की इलेक्ट्रिकल वायरिंग की समय-समय पर जांच करवाएं ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बदलता मौसम: पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानी इलाकों में कोहरे की चेतावनी

More in उत्तराखण्ड

Trending News