Connect with us

उत्तराखण्ड

शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर जिलाधिकारी ऊधमसिंहनगर ने सम्बन्धित अधिकारियों के सितम्बर माह का वेतन आहरण पर लगाई रोक

ऊधमसिंहनगर। सीएम हैल्पलाइन पोर्टल एवं सीपी ग्राम्स पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पड़ी भारी। प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में रूचि न लिये जाने एवं राजकीय कार्यों में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने तथा अपने दायित्वो का सही से निर्वहन न करने के चलते जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर ने सम्बंधित अधिकारियों का माह सितम्बर का वेतन आहरण पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है।

जनपद के नोडल अधिकारी सीएम हैल्प लाईन व मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम हैल्पलाइन पोर्टल एवं मुख्यमंत्री कार्यालय (एलएमएस) व भारत सरकार द्वारा संचालित सीपी ग्राम्स पोर्टल पर कतिपय विभागों को लम्बित शिकायतों के निस्तारण हेतु समय-समय पर शिकायतों का समयबद्धता एवं गुणवत्तापूर्वक निराकरण किये जाने के निर्देश निर्गत किये गये थे।

प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में रूचि न लिये जाने को सम्बन्धित अधिकारियों के राजकीय कार्यों में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने तथा अपने दायित्वो का सही से निर्वहन न करने के चलते जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी (303 लम्बित शिकायतें), जिला पूर्ति अधिकारी (290 लम्बित शिकायतें), जिला पंचायतराज अधिकारी (549 लम्बित शिकायतें), मुख्य शिक्षा अधिकारी (257 लम्बित शिकायतें), चिकित्सा अधीक्षक कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय (168 लम्बित शिकायतें), सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी रूद्रपुर (157 लम्बित शिकायतें), अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण खण्ड ऊधम सिंह नगर (103 लम्बित शिकायतें), का माह सितम्बर का वेतन आहरण पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  बेरीनाग के चौकोड़ी में बच्चों को स्कूल लेकर जा रही बस खाई में गिरी, दो बच्चे घायल
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News