Connect with us

उत्तराखण्ड

टनकपुर टैक्सी यूनियन में चल रहे विवाद के निस्तारण को बुलाई खुली बैठक, पुलिस कर्मी रहे मौजूद


रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर । श्री पूर्णागिरि टैक्सी एसोसिएशन में काफी लंबे समय से चल रहा विवाद अब सुलझता होता हुआ नज़र आ रहा है
आज दिन शनिवार को श्री पूर्णागिरि टैक्सी एसोसिएशन टनकपुर की और से यूनियन के विवाद को ख़तम किये जाने के सम्बन्ध में यूनियन कार्यालय समीप टिनसेट यात्री विश्राम ग्रह में सभी पदाधिकारीयों और टैक्सी स्वामियों के साथ खुली बैठक की गई।

बैठक में काफी तीखी नौक झोक देखने को मिली जिसे समय पर वहां मौजूद पुलिस कर्मियों के द्वारा शांत कराया गया जिसके बाद यूनियन के संरक्षक लक्ष्मण सिंह पाटनी, यूनियन अध्यक्ष मदन कुमार और यूनियन से बाहर चल रहे महासचिव नारायण गैड़ा नें अपनी बातों को सभी टैक्सी स्वामियों के समक्ष रखी इसी दौरान टैक्सी स्वामियों की तरफ से वर्तमान अध्यक्ष मदन कुमार को अपार समर्थन मिलता हुआ दिखाई दिया

श्री पूर्णागिरि टैक्सी एसोसिएशन संरक्षक लक्ष्मण सिंह पाटनी नें बताया यूनियन में चल रहा विवाद खुली बैठक के माध्यम से सुलझा लिया गया है बैठक के दौरान अधिक से अधिक टैक्सी स्वामियों नें अध्यक्ष मदन कुमार को यूनियन में बने रहने पर अपनी सहमति दर्ज कराई है और रही बात यूनियन से बाहर चल रहे महासचिव पदाधिकारी की तो उनको बापस यूनियन में जिम्मेदारी देने और उनका स्तीफा वापस करने पर विचार किया जायेगा।

वही यूनियन अध्यक्ष मदन कुमार नें बताया माँ पूर्णागिरि मेला समाप्त होने के बाद से ही चार पदाधिकारी नाराज़ चल रहे थे जिसमे से तीन पदाधिकारी वापस मेरे सहयोग में आ गए थे जिसमे से एक पदाधिकारी महासचिव नारायण गैड़ा यूनियन से बाहर चल रहे है क्योंकि उनके द्वारा लगातार बाहरी व्यक्तिओं के साथ मिलकर यूनियन का माहौल ख़राब करने के साथ यूनियन को सोशल मिडिया के माध्यम से बदनाम करने का कार्य किया जा रहा था जिस कारण यूनियन में विवाद चल रहा था तथा यूनियन में उनकी बापसी को लेकर सभी टैक्सी स्वामियों और संरक्षकों के साथ बैठक की जाएगी जिसके बाद फेसला लिया जायेगा।

यह भी पढ़ें -  भारत घूमने आये दो विदेशी पर्यटकों नें चम्पावत पुलिस का जताया आभार,क़ीमती सामान व रूपये को खोज कर बनबसा पुलिस ने पर्यटकों के किया सुपुर्द

वही महासचिव नारायण गैड़ा ने कहा अगर यूनियन जिम्मेदारी देती है तो वह यूनियन में वापसी करते हुए महासचिव के तौर पर कार्य करने के लिए तैयार है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News