उत्तराखण्ड
स्वीप टीम का मतदाता जागरूकता अभियान अनवरत जारी
बागेश्वर। आगामी 14 फरवरी को आसन्न विधानसभा के चुनावों को देखते हुए जनपद में स्वीप टीम ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सफलता प्राप्त की है। बात चाहे मौखिक, लिखित या सोशल मीडिया से मतदाताओं तक पहुचने की बात हो स्वीप टीम अपने सभी साधनों के साथ आम जनमानस तक अपनी पहुच बनाये हुए है।
ज़िला निवाचन/जिलाधिकारी कार्यालय से निर्गत सूची में पिछले चुनावों को देखते हुए लो वोटर टर्न आउट व चुनाव बहिष्कार जैसे मतदान केंद्रों में पहुचकर विभिन्न माध्यमों से स्वीप की पूरी टीम मतदान प्रतिशत बढ़ाने में लगी है। जनपद के दूर दराज क्षेत्रो, ग्रामों, तक पैदल चलकर भी मतदाताओं को वोट की अहमियत व वोट डालने की ताकत बताकर आ रहे है। एक – एक वोट की कितनी कीमत है और साथ ही सी -विजिल एप्प, 1950 टोल फ्री नंबर की उपयोगिता समझाकर मतदाताओं के आकर्षण केन्द्रबने हुए है। कही जगहों पर तो स्वीप टीम हाथो-हाथ नए मतदाताओं जिनका नाम किसी कारणवश मतदाता सूची में नही जुड़ पाये , जोड़ के भी आ रहे हैं। लोंगो को सरकार की यह जागरूकता पसंद आ रही है। दूरस्थ गांवो किमतोली, रतमोली, गुरना,किमोली जो जनपद पिथौरागढ़ के सीमांत से लगे हुए है। इतने दूरस्थ गांवो में स्वीप टीम को अपने बीच पाकर लोगो का उत्साह देखते ही बन रहा था। कई लोगों को जब बताया कि हम इतनी दूर आप तक इसीलिए आये है कि यह पर कम मतदान हुआ था तो फौरन ही जवाब देते हैं सैपो यैह बार हम सपुन लोग वोट जरूर ड्यून।
मतदान की अनिवार्यता व इसकी महत्ता पर लोगो से बातचीत करने में उनके सहयोग की भावना दिख रही थी। कम मतदान होने का एक कारण ये भी मालूम चला कि जीविकोपार्जन हेतु अधिकांश लोग घरों से बाहर हैं और उनका नाम मतदाता सूची में है जिससे चुनाव के समय घर ना पहुचने में अनुपस्थित मतदाता के रूप में उनका नाम दर्ज रहता है और मतदान केंद्र पर मतदान प्रतिशत अपेक्षित नही रहता है। लोगों ने पंचायत चुनावों की तरह है अपने पाल्यों को बुलाने की भी बात की। स्वीप टीम में सेक्टर मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश कोठियाल, प्रेम प्रकाश उपाध्याय, ललित मोहन जोशी इत्यादि शामिल रहें।