Connect with us

उत्तराखण्ड

T-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन, नायकगोठ टीम नें सात विकेट से जीता मैच

रिपोर्ट – विनोद पाल

टनकपुर – सोमवार की शाम 5 बजे गाँधी मैदान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आगामी जन्मदिवस के उपलक्ष में एवं मुख्यमंत्री की पहल, नशा छोड़ो खेल चुनो के उद्देश्य से शिवम् फाउंडेशन की और से आठ दिवसीय T-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया इसी क्रम में प्रथम दिन पुलिस लीजेंड और नायकगोठ स्टार टीम के बीच मुकाबला शुरू हुआ जिसमे पुलिस लीजेंड टीम के कप्तान बच्ची नाथ नें टॉस जीतकर पहले बल्ले बाजी करने का फैसला लिया पुलिस लीजेंड टीम नें 10 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाकर नायकगोठ स्टार टीम को 83 रन का टारगेट दिया वहीं दूसरी पारी में नायकगोठ टीम नें बल्ले बाजी करते हुए आखिर में छक्का मारकर 83 रन के लक्ष्य को आसानी से पार करते हुए सात विकेट से जीत हासिल कर ली, नायकगोठ टीम के कप्तान कुलदीप राय नें 50 रन बनायेशिवम् फाउंडेशन के प्रबंधक शशांक गोयल नें बताया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल,नशा छोड़ो खेल चुनो, को आगे बढ़ाने के उदेश्य से एवं मुख्यमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है और 16 सितम्बर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस के दिन आखरी फ़ाइनल मैच के साथ समापन किया जाएगा और विजेता टीम को शिवम् फाउंडेशन की और से 21 हज़ार व उप विजेता टीम को 11 हज़ार की प्रोत्साहन राशि ट्राफी के साथ दी जाएगी, हरीश भट्ट,सौरभ गुप्ता,मान बहादुर पाल, अमन ठाकुर,समीर, केशव भंडारी, गिरीश गहतोड़ी, अमजद हुसैन, दीपक पचोली, प्रियांशु गड़कोटी, हिमांशु पाण्डेय, राजेंद्र सिंह, हर्षित शर्मा, रामा सक्सेना आदि मौजूद रहे

यह भी पढ़ें -  पेड़ से गिरकर महिला की मौत, जानवरों के लिए चारा लेने पेड़ पर चढ़ी थी

More in उत्तराखण्ड

Trending News