उत्तराखण्ड
गणतंत्र दिवस पर उत्तराखंड की झांकी राज्य में पर्यटन को देगी बढ़ावा
गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तराखंड की झांकी के कलाकारों ने राष्ट्रीय रंगशाला शिविर नई दिल्ली में आयोजित प्रेस ब्रीफिंग के दौरान अपनी झांकी को प्रस्तुत किया। इस दौरान देश के अलग-अलग राज्यों के कलाकारों ने भी अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी झांकी प्रस्तुत की।गणतंत्र दिवस समारोह में इस वर्ष 15 राज्यों की झांकी शामिल किया गया है।
गणतंत्र दिवस परेड के लिए उत्तराखंड से 16 कलाकार गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखंड झांकी में भाग लेंगे। इस मौके पर कर्तव्य पथ पर उत्तराखंड की ओर से प्रदर्शित की जाने वाली झांकी की थीम सांस्कृतिक विरासत एवं साहसिक खेल रखी गई है।
आपको बता दे कि गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर उत्तराखंड की झांकी मार्च पास्ट करते हुऐ चतुर्थ स्थान पर देखने को मिलेगी। जिसके माध्यम से उत्तराखंड की समृ़द्ध सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक सुंदरता एवं साहसिक खेल एवं पर्यटन को दर्शाया जाएगा।
झांकी के अगले भाग में उत्तराखंड प्रसिद्ध ऐपण कला को बनाते हुए एक पारंपरिक वेशभूषा में महिला को दिखाया रहेगी।
झांकी में दिखेगी रोमांचक खेलों की झलक
झांकी के ट्रेलर पार्ट में उत्तराखंड के साहसिक खेलों एवं साहसिक पर्यटन को भी निर्देशित किया गया है जिसमें नैनीताल मसूरी में हिल साइकिलिंग, फूलों की घाटी और केदारकांठा की ट्रैकिंग, ओली में स्नो स्कीइंग तथा ऋषिकेश में योगा, बंजी जम्पिंग, जिप-लाइनिंग एवं रॉक क्लाइम्बिंग की रोमांचकारी गतिविधियों प्रमुख रूप से दर्शायी गई हैं।
इन सबके जरिए उत्तराखंड पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। झांकी के नोडल अधिकारी व सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक के एस चौहान के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर यह झांकी तैयार की गई है जो अपने अंदर पूरे उत्तराखंड को समेटे हुए हैं।