Uncategorized
टनकपुर रेलवे स्टेशन का होगा पुनर्विकास, 554 रेल स्टेशन का प्रधानमंत्री मोदी ने किया वर्चुअल शिलान्यास
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 फरवरी को अमृत भारत योजना के तहत 2000 रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट देश को समर्पित किए। इनमें 554 रेलवे स्टेशन का रेट डेवलपमेंट शामिल है । इसमें हिस्सा लेने के लिए सांसद अजय टम्टा टनकपुर पहुंचे इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आज देश की बहुत सारी रेल परियोजना को शिलान्यास कर रहे हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत भारतीय रेल के प्रोजेक्ट में स्टेशन पर रूफटॉप प्लाजा और सिटी सेंटर विकसित करके सुविधाओं में
सुधार करना शामिल है 27 राज्यों और केंद्र शासित देश के अमृत भारतीय स्टेशन में 41हजार करोड रुपए से ज्यादा लागत के काम होंगे। वहीं इसके अलावा 24 राज्यों में लगभग 1500 रोड ओवर ब्रिज और अंडर ब्रिज की आधारशिला भी रखेंगे। सांसद अजय टम्टा ने कहा कि टनकपुर रेलवे स्टेशन को बेहतर बनाने में काफी मेहनत की गई है। उन्होंने कहा कि लंबा समय लगा है बीच में कुछ अपरोध भी पैदा हुए। आज यह बनकर तैयार हो गया है इसका लोकार्पण होने जा रहा है। सांसद अजय टम्टा ने सभी अधिकारियों को इसके लिए बधाई दी इंजीनियरों को भी शुभकामनाएं दी है। उन्होंने मजदूरों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया है। कि उनके खून पसीने की मेहनत से ही टनकपुर रेलवे स्टेशन का निर्माण संपन्न हुआ है। उन्होंने कहा कि टनकपुर स्टेशन से सुपरफास्ट वंदे भारत ट्रेन भी जल्द शुरू होने वाली है। साथ ही टनकपुर से संचालित एक्सप्रेस ट्रेन 2 मिनट बनबसा स्टेशन पर रोकने के लिए रेलवे के अधिकारियों से बात कही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने नौ रत्नों में बागेश्वर से टनकपुर तक रेल लाइन बनाने का भी जिक्र किया है। इस मौके पर हेमा जोशी, प्रदेश महामंत्री,
विपिन कुमार, पूर्व चेयरमैन दीपक रजवार, सीएम प्रतिनिधि ज्योति राय, जिला पंचायत अध्यक्ष निर्मल मेहरा, जिला अध्यक्ष . तुलसी कुंवर, नगर अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ, टनकपुर पूरन मेहरा हर्षवर्धन सिंह रावत, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री शिवराज सिंह कठायत, लक्ष्मण पाटनी, शंकर पांडे, संजय जोशी, रुचि धसमाना, अमजद भाई, कलावती कापड़ी, किरन देवी, मीडिया प्रभारी किरण गहतोडी, रोहताश अग्रवाल, रेलवे के मंडल यांत्रिक इंजीनियर निकुंज सक्सेना, मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशीष त्रिपाठी, सहित रेलवे विभाग के तमाम अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे