Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में तापमान बढ़ा, भीषण गर्मी के आसार

हल्द्वानी में इस साल भीषण गर्मी पड़ने के संकेत मिल रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, सर्दियों में हुई कम बारिश का असर अब साफ दिखने लगा है, जिससे तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। मार्च की शुरुआत से ही तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है, और जैसे-जैसे महीने का अंत नजदीक आएगा, गर्मी और तेज होने की संभावना जताई जा रही है। बुधवार को हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहा। पर्वतीय इलाकों में भी तापमान बढ़ा है, मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 20.1 डिग्री तक पहुंच गया। नैनीताल समेत तराई और भाबर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहेगा, हालांकि पिथौरागढ़ जैसे ऊंचे इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है।

मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार गर्मी पिछले सालों के मुकाबले ज्यादा तीव्र हो सकती है। अल-नीनो की सक्रियता पर वैज्ञानिक नजर बनाए हुए हैं, क्योंकि यह आमतौर पर तापमान में वृद्धि का कारण बनता है। मार्च में ही तापमान 28 से 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जो यह संकेत देता है कि आने वाले महीनों में स्थिति और गर्म हो सकती है। पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आर.के. सिंह ने बताया कि आगामी चार दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रह सकता है। पिछले वर्षों के आंकड़ों को देखें तो मार्च के इसी समय में तापमान कई बार 30 डिग्री के पार जा चुका है, जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि इस बार भी मई-जून में भीषण गर्मी पड़ सकती है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News