Connect with us

उत्तराखण्ड

रामलीला देखकर लौट रही दस वर्षीय मेघा पर गुलदार ने किया हमला

नैनीताल/गरमपानी। बेतालघाट ब्लाक के तल्ला बर्धी क्षेत्र में चल रही रामलीला देखकर परिजनों के साथ घर लौट रही 10 वर्षीय मेघा पुत्री जगदीश सिंह निवासी तल्ला बर्धी जैसे ही नहर के पास पहुँची तभी घात लगाए बैठे तेदुएं ने रात बारह बजे के आसपास तेंदुए ने हमला कर दिया। परिजनों के शोर मचाने पर तेंदुए ने बच्ची के सिर में नाखून लगा दिया और जंगल की तरफ भाग निकला। ग्रामीणों की मदद से मेघा को उपचार के लिए समुदियाक स्वास्थ्य केन्द्र गरमपानी लाया गया। जहाँ डॉ ने प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जिसमे मल्ला बर्धी के ग्राम प्रधान भुवन सिंह ने बताया प्रशासन और वन विभाग की टीम को घटना की सूचना दे दी गई हैं।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  ब्रेकिंग न्यूज़: चम्पावत में 603 फर्जी आयुष्मान कार्ड ब्लॉक, फर्जीवाड़े की जांच तेज

More in उत्तराखण्ड

Trending News