उत्तराखण्ड
सोशल मीडिया के माध्यम से अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति को थराली पुलिस ने किया गिरफ्तार।
चमोली (थराली)। सोशल मीडिया के माध्यम से अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति को थराली पुलिस ने किया गिरफ्तार। सोशल मीडिया पर अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में थाना थराली पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त विपिन मिश्रा ग्राम अट्टू देवाल थाना थराली, जिला चमोली उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त द्वारा कतिपय सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।इस मामले में अन्य आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है। जनता से अपील की गई है कि सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने से बचें और जिम्मेदारीपूर्वक इसका उपयोग करें।














