Connect with us

उत्तराखण्ड

व्यापारियों पर अतिक्रमण भारी, तेजी से हो रहा सड़कें चौड़ीकरण का कार्य

हल्द्वानी। शहर को सुव्यवस्थित बनाने के लिए एक बार प्रशासन ने फिर से कमर कस ली है। नगर के चौराहों व सड़कों को चौड़ीकरण करने के लिए नगर प्रशासन लगातार प्रयासरत है और सख्ती के साथ अपने मिशन को पूरा करता नजर आ रहा है। इस बार प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के साथ ही हाथोंहाथ कार्य भी पूरे किए जा रहे हैं। जैसा कि बिजली के पोल सिफ्ट करना आदि। शहर के मुख्य मार्ग नैनीताल रोड तथा कालादूंगी रोड में सड़क चौड़ीकरण का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है।

इस दौरान नगर प्रशासन की टीम किसी भी प्रकार की सिफारिश को अमल न करते हुए सख्ती के साथ व्यापारियों की एक नहीं सुन रही है। मानकों के तहत सड़क चौड़ीकरण का कार्य अनवरत जारी है। सड़क किनारे अतिक्रमण को तोड़कर हाथोंहाथ चौड़ीकरण कार्य किया जा रहा है। यहां बाजपुर बस स्टैंड के पास सड़क किनारे दिवार तोड़ने के बाद वहां मौजूद बिजली के पोलों को हाथों हाथ स्थानान्तरित किया जा रहा है। नगर प्रशासन के सख्त रवैये को देखते हुए जहां व्यापारियों में हड़कंप मचा है। वहीं सड़कों की सही हालत और चौड़ीकरण होने से वाहनों की आवाजाही में आसानी होगी। और जाम से से भी निजात मिलेगी। खासतौर पर चौराहों में लगने वाले जाम से लोगों को परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। इससे पूर्व व्यापारियों ने फ्लाईओवर का पुरजोर विरोध शुरू कर दिया था। इसी के चलते अब प्रशासन ने अतिक्रमण हटाते हुए सड़कों को चौड़ा करने का फैसला ले लिया है। जिसका अब व्यापारी भी विरोध नहीं कर पा रहे है।

यह भी पढ़ें -  अंजान व्यक्ति ने लॉरेन्स विश्नोई गैंग के सदस्य व सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल बताते हुए हल्द्वानी में ज्वेलर्स से एक लाख रुपये की मांगी फिरोती
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News