Connect with us

उत्तराखण्ड

बाइक सवार पर गुलदार ने किया हमला

उत्तरकाशी में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। चिन्यालीसौड प्रखंड के खालसी गांव में गुलदार ने बाइक सवार पर पीछे से हमला कर दिया। हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गई।

बाइक सवार पर गुलदार ने किया हमला
जानकारी के अनुसार महिला अपने पति और बेटे के साथ मायके जा रही थी। तभी गुलदार ने पीछे से महिला पर पंजा मारकर लहूलुहान कर दिया। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

ग्रामीणों ने की पिंजरा लगाने की मांग
ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है। बता दें छह महीने पहले भी पास के ही गांव में आंगनबाड़ी कार्यकत्री को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था। एक बार फिर पास के गांव में ही गुलदार के हमले के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  जिए पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी के छात्रों की बड़ी उपलब्धि, विभिन्न विभागों में हुआ चयन

More in उत्तराखण्ड

Trending News