Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

बड़ी खबर-यहाँ अवैध लिसा उत्पाद से भरा इंडियन ऑयल टैंकर पकड़ा शारदा रेंज़ के रेंजर नें की बड़ी

रिपोर्ट – विनोद पाल

चंपावत जनपद में वन विभाग की टनकपुर शारदा रेंज गश्ती टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, गश्ती टीम ने 9 लाख से ज्यादा मूल्य के लिसा उत्पाद की तस्करी कर ले जा रहे इंडियन ऑयल के टैंकर को चालक सहित पकड़ा।

टनकपुर शारदा रेंज वन विभाग की टीम ने वन क्षेत्राधिकार पूरन चंद जोशी के नेतृत्व में टनकपुर – चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ककराली गेट वन विभाग बेरियल पर चंपावत की तरफ से आ रहे एक इंडियन ऑयल के टैंकर को शक होने पर रोका जब उसकी जांच की गई तो टैंकर के अंदर लिसा उत्पाद बरोजा व तारपीन तेल के पीपो का भरा होना पाया गया शारदा वन रेंज के क्षेत्राअधिकारी पूरन चंद जोशी के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया गया, पकड़े गए ड्राइवर से मिली जानकारी के मुताबिक टैंकर जिला अल्मोड़ा के दनया के समीप बनौली क्षेत्र से लाकर टनकपुर के रास्ते हल्द्वानी ले जाया जा रहा था रास्ते में कई सारी वन विभाग की चौकियों और पुलिस को चकमा देते हुए ड्राइवर टनकपुर तक सुरक्षित टैंकर को ले आया लेकिन शारदा रेंज टनकपुर वन विभाग की टीम से नहीं बच पाया, पकड़े गए माल की कीमत लगभग 9 लाख रुपए बताई जा रही है, मीडिया से रूबरू होते हुए वन क्षेत्राधिकारी शारदा रेंज पूरन चंद जोशी ने बताया कि चंपावत की तरफ से आ रहे टैंकर को हमारी टीम के द्वारा रोका गया ड्राइवर की हरकतों को देखते हुए हमें शक हुआ तो हमने उसकी जांच करी और जांच में देखा गया कि टैंकर के अंदर लिसा उत्पाद बरोजा व तारपीन तेल के पीपे भरे है, जब पूरे माल की जांच की गई तो माल की कीमत लगभग 9 लाख रुपए के आसपास आंकी गई है हमने वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें -  गंगा में डूबे सिपाही का शव एसडीआरएफ की टीम ने किया बरामद

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News