उत्तराखण्ड
गंदे नाले में मिला नवजात बच्ची का शव, इलाके में मचा हड़कंप
हरिद्वार जिले के रुड़की में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई, जब भगवानपुर थाना क्षेत्र के मक्खनपुर गांव में एक नवजात बच्ची का शव गंदे नाले में पड़ा मिला। इस दर्दनाक दृश्य को देखकर इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और नवजात बच्ची के शव को नाले से बाहर निकालकर कब्जे में ले लिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भेज दिया गया।
सिविल अस्पताल के इमरजेंसी प्रभारी डॉ. भानु प्रताप शाक्य ने बताया कि शव को 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल लाया गया। शव पूरी तरह कीचड़ से सना हुआ था और उस पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं थे। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि नवजात बच्ची के माता-पिता कौन हैं और किन परिस्थितियों में उसे इस तरह फेंक दिया गया।
इस हृदयविदारक घटना ने समाज के सामने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। सरकार और प्रशासन “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” जैसी योजनाओं को बढ़ावा दे रहे हैं, लेकिन ऐसी घटनाएं यह दिखाती हैं कि मानसिकता में बदलाव लाने की अभी भी जरूरत है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दोषियों की पहचान के लिए प्रयासरत है।
















