Connect with us

उत्तराखण्ड

लापता महिला का शव एसडीआरएफ ने पुलिस को सौंपा

जोशीमठ। उत्तराखंड के हेमकुंड साहिब यात्रा रूट के पास ग्लेशियर टूटने के बाद लापता महिला का शव एसडीआरएफ ने आज सुबह प्राप्त कर पुलिस के हवाले कर दिया है ।

बताते चलें कि ग्लेशियर के टूटने की वजह से पांच तीर्थ यात्री बर्फ की ढेर के नीचे दब गए थे। ग्लेशियर टूटने की सूचना मिलते ही प्रशासन, और एसडीआरएफ टीमें रेस्क्यू करने में जुट गई। बर्फ के ढेर में दबे चार तीर्थ यात्रियों को रेस्क्यू कर लिया गया है, जबकि एक महिला तीर्थ यात्री लापता थी। ग्लेशियर टूटने की वजह से हेमकुंड साहिब दर्शन कर लौट रहे पांच तीर्थ यात्री बर्फ की चपेत में फंस गए थे।

ग्लेशियर टूटने की सूचना मिलते ही आईटीबीपी, एसडीआरएफ सहित प्रशासन की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने चार यात्रियों को सकुशल बर्फ से बाहर निकाल लिया। लेकिन, बर्फ की चपेट में आने की वजह से एक महिला यात्री अमृतसर निवासी 37 वर्षीय कमलजीत कौर लापता हो गईं थी।

लापता महिला यात्री को ढूंढ़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन देर रात तक जारी रहा। रेस्क्यू किए तीर्थयात्रियों में कमलजीत कौर के पति जसप्रीत कौर भी शामिल थे। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि पांचों तीर्थयात्रियों का घांघरिया गुरुद्वारे के अस्पताल में उपचार किया गया, इनमें तीन महिलाएं हैं।

लापता महिला की तलाश में एसडीआरएफ आज सुबह से ही जुट गई थी। एसडीआरएफ की इंस्पेक्टर ललिता नेगी ने बताया कि आज सुबह से चले सर्च ऑपरेशन के बाद महिला का शव बरामद कर लिया गया। बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया।

यह भी पढ़ें -  हरिद्वार में खाई में गिरा बोलेरो वाहन, छह लोग घायल

More in उत्तराखण्ड

Trending News