Connect with us

उत्तराखण्ड

बस कुछ ही घंटों में शुरू होने वाली है चारधाम यात्रा, फूलों से सजा बाबा केदार का धाम,भक्तिभाव से करें दर्शन

अब कुछ ही घंटों में चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। जिसको लेकर बदरी-केदार मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने तीर्थयात्रियों से अपील करते हुए कहा की कि भक्तिभाव के साथ बाबा के दर्शन करने आएं, लेकिन सोशल मीडिया की रील बनाने से बचें। मंदिर समिति भविष्य में मोबाइल पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है। मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि चारधाम यात्रा को लेकर सभी व्यवस्था पूरी कर ली गई है। केदारनाथ धाम में आस्था पथ से लेकर मंदिर तक रेलिंग बनाई गई है। बदरीनाथ धाम में भी व्यवस्था सुदृढ़ की गई है। ताकि तीर्थयात्री बिना किसी परेशानी दर्शन कर सकें। बताया कि सरकार ने फिलहाल 25 मई तक सभी राज्यों से वीआईपी, वीवीआईपी को दर्शन के लिए न आने का अनुरोध किया है। वहीं, मंदिर समिति ने भी सभी कर्मचारियों, अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि वे वीआईपी के साथ फोटो खींचने, मालाएं पहनाने से दूर रहें। उन्होंने आगे बताया कि केदारनाथ धाम, बदरीनाथ धाम में दर्शन की प्रक्रिया को इस बार और सरल बनाने का प्रयास किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद ही लगातार यात्रा को लेकर समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने सभी तीर्थयात्रियों से अपील की है कि वह दोनों धाम में व्यवस्थाएं बनाने में सहयोग करें।

चारधाम यात्रा पंजीकरण का आंकड़ा बुधवार को 22 लाख पार हो गया। यमुनोत्री के लिए तीन लाख 44 हजार 150, गंगोत्री के लिए तीन लाख 91 हजार 812, केदारनाथ के लिए सात लाख 60 हजार 254, बदरीनाथ के लिए छह लाख 58 हजार 486 और हेमकुंड साहिब के लिए 45 हजार 959 पंजीकरण हो चुके हैं। बुधवार को दिनभर में 59 हजार 804 पंजीकरण दर्ज किए गए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नहीं थम रहा जंगलों में आग लगने का सिलसिला, तीन जिंदा जले, एक गंभीर
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News