Uncategorized
स्मार्ट विधुत मीटर से अधिक बिल आने का मामला आया प्रकाश में। उपभोक्ताओं ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन

रिपोर्ट-विनोद पाल
टनकपुर- स्मार्ट विधुत मीटर से अधिक बिल आने पर परेशान ग्रामीण और नगर पालिका क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने तहसील पहुंचकर अब्दुल नाज़िम के नेतृत्व में एसडीएम आकाश जोशी को ज्ञापन सौपा। उन्होंने स्मार्ट मीटर की जाँच कराये जाने के साथ ही स्मार्ट विद्युत मीटर में त्रुटि पाए जाने पर पुरानी व्यवस्था लागू किये जाने की मांग करी। अब्दुल नाजिम ने बताया एसडीएम आकाश जोशी द्वारा आश्वासन दिया गया है की चैक मीटर लगाकर स्मार्ट विद्युत मीटर की जाँच कराई जाएगी त्रुटि पाए जाने पर पुरानी व्यवस्था को बहाल किया जायेगा। इस दौरान अब्दुल नाज़िम, इरशाद अंसारी, बिलाल, आज़ाद अली, महराज अली, शहराब अली,परवेज, राहुल, महफुज आदि उपभोक्ता मौजूद रहे।





