Connect with us

Uncategorized

चम्पावत पुलिस नें पूर्णागिरि मेले के दौरान टेक्सी संचालन को लेकर यूनियन को दिए निर्देश, जाने क्या हैं आदेश


रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – शक्तिपीठ मां पूर्णागिरि मेले के शुभारंभ से पहले चंपावत पुलिस का लगातार टेक्सी यूनियन के साथ बैठकों का दौर जारी है इसी क्रम में आज दिन रविवार को थाना टनकपुर में श्री पूर्णागिरी टैक्सी एसोसिएशन और बाबा भैरवनाथ टैक्सी संचालन समिति के साथ तमाम टेक्सी स्वामियों की मौजूदगी में बैठक की गई इस दौरान चंपावत पुलिस अधीक्षक अजय गढ़पति एवं टनकपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा के आदेशानुसार वरिष्ठ उप निरीक्षक बी एस बिष्ट नें

पूर्णागिरि मार्ग पर टेक्सी संचालन के सम्बन्ध में निर्देश दिए उन्होंने बताया पूर्णागिरि मेले के दौरान टनकपुर में टैक्सी वाहनों की आवाजाही के लिए वनवे के साथ रूट डाइवर्ट किया गया है मेले के दौरान पूर्णागिरि पर चलने वाले सभी वाहन अपने निर्धारित स्थान मेला टंकी से संचालित होंगे जिसके लिए वह स्टेड बैंक से होते हुए शिवालिक मंदिर मार्ग का स्तेमाल करेंगे वहीं राजाराम चौराहा, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टेशन मार्ग पर टैक्सी वाहनों का प्रतिबंध रहेगा

इसी के साथ निर्देशित किया गया की सभी को यातायात नियमों का पालन करना होगा अगर कोई भी चालक नशे की हालत में पाया जाता है या नियमों की अनदेखी के साथ यात्रियों से अभद्र व्यवहार व अधिक किराया वसूलता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाएगी
साथ ही सभी वाहनों में किराया सूची के साथ QR कोड लगाया जाना अनिवार्य किया गया है

पूर्णागिरि मेले में आने वाले छोटे बच्चों व बुजुर्गों को टेक्सी चालक एक पर्ची देंगे जिसमे उन श्रद्धालुओं का नाम पूरा पता व मोबाइल नंबर लिखा होगा अगर अधिक भीड़ में श्रद्धालु अपने परिजनों से बिछड़ जाते हैं तो पुलिस द्वारा उन श्रद्धालुओं को सुरक्षित खोजकर उनके परिजनों के सुपुत्र करना आसान हो जाएगा
वहीं इस दौरान टनकपुर टेक्सी यूनियन अध्यक्ष मदन कुमार और बाबा भैरव मंदिर टैक्सी संचालन समिति अध्यक्ष आनंद सिंह महर नें बताया की हमारी और से सभी टैक्सी चालक व स्वामियों को अवगत कर दिया गया है की पूर्णागिरि मेले में दर्शन के लिए आने वाले छोटे बच्चे व बुजुर्ग श्रद्धालुओं को उनका नाम पूरा पता मोबाइल नंबर लिखी हुई परची देकर उन्हें अपनी जेब में रखने के लिए कहें और बताया पूर्णागिरि मेल में पुलिस की और से जारी नियमों का पालन करने हेतु पूर्णागिरि मार्ग पर चलने वाले सभी टैक्सी चालक स्वामियों को अवगत करा दिया गया है इस दौरान टनकपुर यूनियन अध्यक्ष मदन कुमार, बूम टैक्सी यूनियन अध्यक्ष आनंद सिंह महर के साथ चालक, अकरम खान,सूरज पूरी, सुरेश महर, पप्पू सिंह आदि टेक्सी चालक स्वामी मौजूद रहे

यह भी पढ़ें -  जगद्गुरु रामभद्राचार्य की हालत में पहले से सुधार, देहरादून में चल रहा है इलाज

More in Uncategorized

Trending News