Connect with us

उत्तराखण्ड

यहां चलती बाइक बनी आग का गोला, मची अफरा तफरी

इन दिनों आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। वही अब देहरादून की रोड पर एक चलती बाइक पर अचानक से आग लग गई। इस दौरान देखते ही देखते बाइक आग का गोला बन गई। वही इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बाइक पर लगी आग की कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया। लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह से जल चुकी थी।जानकारी के अनुसार, आज दोपहर ऋषिकेश के नटराज चौक की तरफ से एक बाइक सवार युवक हरिद्वार रोड की तरफ जा रहा था की तभी अचानक से कोतवाली के समीप उसकी बाइक में आग लग गई। इस दौरान बाइक सवार ने बमुश्किल बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते बाइक आग के गोले में तब्दील हो गई।गनीमत यह रही की बाजार बंद था और बाइक किसी से भी टकराई नहीं, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। उधर, फायर ब्रिगेड के कर्मचारी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद बाइक पर लगी आग को बुझा दिया। बाइक पर आगे कैसे लगी इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट होने की वजह से बाइक ने आग लगी होगी।

यह भी पढ़ें -  अमौस मैसी मामले में परिजनों नें दुबारा से पोस्टमार्टम कराये जाने की करी मांग

More in उत्तराखण्ड

Trending News