Connect with us

उत्तराखण्ड

जिलाधिकारी ने ई-चैपाल के माध्यम से सुनी समस्याएं

रूद्रपुर । जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने शनिवार को जिला कार्यालय से ई-चैपाल के माध्यम से विकासखण्ड खटीमा के ग्राम पहेनिया की समस्याएं सुनी। ई-चैपाल में कुल 22 समस्याएं दर्ज हुई, जिसमें से 16 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। ई-चैपाल में सर्वाधिक समस्याएं पीएम किसान सम्मान निधि, सामाजिक पेंशन, जल निकासी आदि से सम्बन्धित थीं। शब्बीर अहमद ने भू-माफियाओं द्वारा भूमि खरीद में धौखाधड़ी करने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को सम्बन्धितों के विरूद्ध तत्काल मुकदमा दर्ज कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

उन्होंने धोखाधड़ी के शिकार व्यक्ति की धनराशि भी वापस कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश उप जिलाधिकारी को दिये। सुशीला देवी ने आंगनबाड़ी केन्द्र का दरवाजा क्षतिग्रस्त होने की शिकायत की जिसपर जिलाधिकारी ने एक दिन के भीतर दरवाजा सही कराते हुए फोटोग्राफ उप जिलाधिकारी के नम्बर पर व्हाट्सअप करने के निर्देश सीडीपीओ को दिये।
मोले सिंह, मानवती देवी ने वृ़द्धावस्था पेंशन, कमला देवी, सुनीता देवी ने विधवा पेंशन स्वीकृत कराने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्धारित प्रारूप पर आवेदन भरवाने के साथ ही सभी औपचारिकताएं पूर्ण कराते हुए सभी पात्रों को पेंशन का लाभ दिलाने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिये। मोले सिंह, श्रीमन्ती, रूस्तम सिंह, जगत सिंह, विजय सिंह, सुरजीत सिंह, नारायण सिंह, बाबू सिंह, रामचरण सिंह, मदन ने पीएम किसान सम्मान निधि की धनराशि प्राप्त न होने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने कृषि विभाग के अधिकारियों से मौके पर ही सम्बन्धितों के खातों की जांच कराई, जांच पर पाया गया कि किसानों के एक से अधिक खाते आधार लिंक होने के कारण किस्त की राशि दूसरे खातों में स्थानान्तरित हुई है, जबकि किसानों की केवाईसी न होने के कारण किस्त की राशि खातों में नहीं पहुॅच पाई है।

यह भी पढ़ें -  पूरा निर्वस्त्र होकर घूम रहे एक अज्ञात व्यक्ति की वीडियो हुई वायरल

जिलाधिकारी ने समस्या निस्तारण हेतु न्याय पंचायत स्तर पर कैम्प आयोजित कराने के निर्देश कृषि विभाग के अधिकारियों को दिये। इसके साथ ही दुर्गेश सिंह आरसीसी रोड निर्माण, उग्रसेन ने रोड निर्माण आदि की मांग की। ई-चैपाल में मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, आईएएस ट्रेनी अनामिका, उप जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी आरसी त्रिपाठी, मुख्य कृषि अधिकारी वीके वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News