Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

सरदार पटेल की जयंती पर देश मनाएगा राष्ट्रीय एकता दिवस

भारत के प्रथम गृह मंत्री और उप-प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती (Sardar Vallabhbhai Patel birthday) देशभर में 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर केंद्र से लेकर राज्य स्तर तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें सबसे प्रमुख है — रन फॉर यूनिटी’ (Run for Unity) programme. सरदार पटेल एक स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने महात्मा गांधी के साथ मिलकर भारत छोड़ो आंदोलन और असहयोग आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनका जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नाडियाड में हुआ। आजादी के बाद, रियासतों को एकजुट करने में उनकी क्षमता विश्व राजनीति के इतिहास में अद्वितीय रही।उन्होंने न केवल भारत को राजनीतिक रूप से एकजुट किया, बल्कि प्रशासनिक दृष्टि से भी एक मजबूत आधार स्थापित किया। उनकी दूरदर्शिता और दृढ़ इच्छाशक्ति ने भारत को एकता के धागे में पिरो दिया। यह सोच आज भी भारत की विकास यात्रा को प्रेरित करती है।वर्ष 2014 में भारत सरकार ने राष्ट्रीय एकता दिवस (Ekta Diwas) की शुरुआत की थी। इसका मुख्य उद्देश्य देशवासियों में एकता, अखंडता, और भाईचारे की भावना को मजबूत करना है। सरदार पटेल ने भारत की 562 रियासतों को एक करने का महत्वपूर्ण कार्य किया था, और इसी कारण उन्हें “भारत के लौह पुरुष” के नाम से भी जाना जाता है।सरकार ने उनके महत्वपूर्ण योगदान को सम्मानित करने और एकता का संदेश फैलाने के लिए हर साल 31 अक्टूबर को ‘Ekta Diwas’ या ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ मनाने की परंपरा आरंभ की। इस दिन देशभर में लाखों लोग ‘Run for Unity’ कार्यक्रम में भाग लेकर यह प्रदर्शित करते हैं कि भारत की विविधता उसकी ताकत है।इस वर्ष फिर से पूरे देश में ‘Run for Unity‘ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के ‘Statue of Unity’ से इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। स्कूलों, कॉलेजों, सरकारी कार्यालयों और अन्य संस्थानों के कर्मचारी और छात्र इस एकता दौड़ में भाग लेंगे। साथ ही, देशभर में एकता दिवस(ekta diwas) पर जानकारी प्रदर्शनी, national unity day drawings competitions और एकता शपथ समारोह भी आयोजित किए जाएंगे।उत्तराखंड के सभी जिलों में राष्ट्रीय एकता दिवस (Ekta Diwas) के लिए तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी और श्रीनगर गढ़वाल में Run for Unity का आयोजन होगा। स्कूलों में राष्ट्रीय एकता दिवस पर national unity day drawings और जानकारी प्रदर्शनी आयोजित की जाएँगी, ताकि बच्चों को सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान से परिचित कराया जा सके। इस अवसर पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री अपने संदेश भी जारी करेंगे। इसके अतिरिक्त, राजकीय कार्यालयों में अधिकारी और कर्मचारी एकता की शपथ (Unity Pledge) लेंगे।गुजरात के नर्मदा जिले के केवड़िया में स्थित “Statue of Unity” दुनिया की सबसे ऊँची प्रतिमा है, जो 182 मीटर (597 फीट) ऊँची है। यह उत्कृष्ट प्रतिमा सरदार वल्लभभाई पटेल की याद में बनाई गई थी और इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर 2018 को देश को समर्पित किया था। इस प्रतिमा के निर्माण में लगभग 2,989 करोड़ रुपये खर्च हुए थे, और इसे लार्सन एंड टुब्रो कंपनी ने डिज़ाइन और निर्माण किया। राष्ट्रीय एकता दिवस 2025 का मुख्य समारोह भी इसी स्थल पर मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और युवाओं को एकता तथा अखंडता बनाए रखने का प्रेरणादायक संदेश देंगे।National Unity Day 2025 पर, देशभर में एक बार फिर “Run for Unity” और “Ekta Diwas” जैसे आयोजनों के माध्यम से सरदार पटेल के योगदान को याद किया जाएगा। यह विशेष दिन भारत के लोगों के लिए यह सन्देश देता है कि इस विविधताओं से परिपूर्ण देश की असली ताकत उसकी एकता और अखंडता में निहित है

More in Uncategorized

Trending News