Uncategorized
भाखड़ा नदी में वृद्ध का उतराता हुआ शव मिलने से मचा हड़कंप
मीनाक्षी
बिलासपुर।यहाँ भाखड़ा नदी में रविवार को एक वृद्ध का उतराता हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त करवाई और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार की दोपहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि गांव खेमरी के निकट भाखड़ा नदी में एक व्यक्ति का शव झाड़ियों में अटका हुआ है। शव के इर्दगिर्द ग्रामीणों सहित आसपास के लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों की मदद से किसी तरह उतराते हुए शव को नदी से बाहर निकवाया।इसके बाद मौजूद ग्रामीणों से शव की शिनाख्त करवाई। लेकिन, यहां कोई भी व्यक्ति शव की शिनाख्त नहीं कर पाया। जिसके बाद पुलिस शव को अपने साथ ले आई और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। वहीं, आसपास के थाना क्षेत्रों में लापता व्यक्तियों की सूचि मंगवाने पर पुलिस ने शव की शिनाख्त कर ली। पुलिस की सूचना पाकर मृतक के परिजन अस्पताल पहुंच गए और शिनाख्त करने पर कोहराम मच गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक की शिनाख्त कोतवाली क्षेत्र के बलकार सिंह पुत्र मेवा सिंह निवासी गांव डिबडिबा 65 वर्षीय के रूप में की गई है। मृतक करीब दस दिनों से लापता था और शव भी इतने ही दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। मृतक पिछले तीन वर्षों से क्षेत्र के गांव नबाबगज स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारे पर रहकर सेवा कर रहा था। गुरुद्वारे का एक फार्म हो, जोकि गदरपुर थाना क्षेत्र जिला उधमसिंहनगर में पड़ता है। मृतक की गुमशुदगी भी वहीं दर्ज करवाई गई थी। मृतक की पुत्री रमनप्रीत कौर ने मृतक की शिनाख्त की है। अभी सभी पहलू पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और जांच के बाद आगामी कार्रवाई होगी।

