Uncategorized
विगत एक वर्ष से विभाग द्वारा ठेकेदारों का भुकतान ना किये जाने से ठेकेदारों में आक्रोश, अल्टीमेट के साथ दी चेतावनी।
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – शनिवार को ठेकेदारों नें टनकपुर नगर पालिका परिषद में पहुंचकर अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी को ज्ञापन सौपा। इस दौरान ठेकेदारों नें छः माह से लेकर विगत एक वर्ष से रुके हुए भुकतान को जल्द किये जाने का आग्रह किया और इसी के साथ भुकतान को रोके जाने का कारण जानना चाहा। जिसमे अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश द्वारा ठेकेदारों को बताया गया की उनकी तरफ से भुकतान किये जाने की पूरी कार्यवाही की गयी है आगे की कार्यवाही नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा की जानी है। नगर पालिका परिषद कार्यालय में पालिका अध्यक्ष के नदारद रहने पर नाराज ठेकेदार नगर पालिका अध्यक्ष के नीजी केम्प कार्यालय पहुंचें लेकिन वहां भी पालिका अध्यक्ष नदारद मिले।

वही मिडिया से रूबरू होते हुए ठेकेदार शत्रुघन कोठारी ने बताया की ठेकेदारों का भुकतान छः माह से विगत एक वर्ष तक का रुका हुआ है। किसी ठेकेदार का 87 लाख तो किसी का 14 लाख का भुकतान फसा हुआ है जिससे ठेकेदारों को आर्थिक और मानसिक स्तिथि का सामना करना पड़ रहा है। इस गंभीर समस्या को लेकर ज़ब नगर पालिका परिषद में जाते है तो पालिका अध्यक्ष अपने कार्यालय से नदारद मिलते है जिस कारण आज शनिवार को अधिशासी अधिकारी से मुलाक़ात कर जल्द भुकतान किये जाने के सम्बन्ध में एक ज्ञापन सौपा गया है।अधिशासी अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है की ठेकेदारों का रुका हुआ भुकतान कीजिए जाने को लेकर उनकी और से पूरी कार्यवाही अमल में लायी गयी है और नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा आगे की कार्यवाही किये जाने की बात कही गई है। जिसके चलते पालिका अध्यक्ष के नीजी कार्यालय में सभी ठेकेदार पहुंचें लेकिन यहाँ पालिका अध्यक्ष का फोन स्विच ऑफ बताया जा रहा है। जिस कारण उनसे मुलाक़ात नहीं हो पायी है। कोठारी नें बताया ठेकेदारों का शोषण किया जा रहा है अगर यह भुकतान एक सप्ताह के अंदर नहीं किया जाता है तो जिसकी भी इसमें लापरवाही होगी उनके कार्यालय के आगे धरना दिया जायेगा। और टनकपुर में आगामी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान अपनी समस्या को रखा जायेगा। ज्ञापन देने वालों में शत्रुघन कोठारी, टीकाराम खर्कवाल, दीपक सिंह महर, सोमनाथ सिंह,धीरज सिंह भंडारी, उत्तरांचल कंस्ट्रक्शन,रमेश चंद्र सिंघल, प्रेम सिंह,नवीन चंद्र भट्ट मौजूद रहे



