उत्तराखण्ड
सिद्ध पीठ राज राजेश्वरी चंडिका मंदिर के कपाट मकर संक्रांति 14 जनवरी को होंगे बंद।
सिमली (चमोली)। सिद्ध पीठ राज राजेश्वरी चंडिका मंदिर के कपाट मकरसंक्रांति 14 जनवरी को बंद होंगे.चंडिका देवी सिमली मंदिर के पुजारी कृष्णा गैरोला प्रदिप गैरोला ने बताया कि मकरसंक्रांति को 15 दिनों के लिए कपाट बंद होने परम्परा है जिसके तहत 14 जनवरी मकरसंक्रांति को दोपहर खिचड़ी भोग लगाकर प्रसाद बितरण के बाद कपाट बंद हो जायेगा। मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत टकोला ने कहा कि मंदिर के कपाट बंद होने की तैयारियां की जा रही है।