Connect with us

उत्तराखण्ड

कला संकाय ने बना ओवरऑल चैंपियन।

चमोली (गोपेश्वर)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर का दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया है। खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि खेलों में महाविद्यालय के छात्रों ने अपनी लगन और मेहनत से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। उन्होंने खेलों के माध्यम से भी छात्रों को करियर बनाने के लिए प्रेरित किया।प्राचार्य प्रो एमपी नगवाल ने समापन समारोह में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि महाविद्यालय स्तर से ही राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग का रास्ता खुलता है। समस्त प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर कला संकाय को चैंपियन घोषित किया गया। प्रतियोगिताओं के 100 मीटर पुरुष दौड़ में अनुज प्रथम एवं हिमांशु नेगी ने द्वितीय, सचिन नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।100 मीटर बालिका वर्ग में नेहा, रिया एवं सिया ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। रस्साकसी बालक वर्ग में विज्ञान संकाय विजेता एवं वाणिज्य संकाय उपविजेता रहा।लंबी कूद बालिका वर्ग में ईशा ने प्रथम, ऊषा ने द्वितीय एवं नीतू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक बालक वर्ग में हिमांशु, तीरथ और गौरव ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। वार्षिक समारोह में आयोजित 28 प्रतियोगिताओं में से 18 प्रतियोगिताएं जीतकर कला संकाय ने चल बैजयंती ट्रॉफी अपने नाम की। इस अवसर पर क्रीड़ा सचिव डॉ ललित तिवारी, खेल प्रशिक्षक, गोपाल बिष्ट, केसी पंत, पीटीए अध्यक्ष मोहन नेगी, लोकेंद्र रावत, शांति प्रसाद नौटियाल, अनूप रावत, डॉ नाभेंद्र गुसाईं, डॉ भावना मेहरा, डॉ पूनम टाकुली, डॉ वंदना आदि उपस्थित रहे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News