Connect with us

उत्तराखण्ड

प्रदेश से हुई मानसून की विदाई, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

उत्तराखंड में मानसून की विदाई हो गई है। मानसून की विदाई के बाद से पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक मौसम का मिजाज बदलने लगा है।

बदल रहा मौसम का मिजाज
पहाड़ी इलाकों में सुबह-शाम तापमान में गिरावट होने से ठंड का अहसास होने लगा है। जबकि मैदानी इलाकों में मौसम सुहावना हो गया है। हालांकि तापमान अभी भी सामान्य से अधिक है। सोमवार को देहरादून समेत प्रदेशभर में दिन की शुरुआत तेज धूप के साथ हुई। पहाड़ी इलाकों में बादलों की आंख मिचोली अभी भी जारी है।

कुछ जिलों में हल्की बारिश होने के आसार
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार अगले चार दिन तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क बना रहेगा। 12 अक्टूबर तक मौसम शुष्क रहने से मैदानी इलाकों में दिन के समय गर्मी अधिक रहेगी। जबकि देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपद के कुछ स्थानों में हल्की बारिश होने के आसार हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  अल्मोडा- एंबुलेंस न मिलने पर शख्स ने अपनी 16 साल की बेटी की गोद में तोड़ा दम, लचर व्यवस्था को लेकर लोगों में आक्रोश

More in उत्तराखण्ड

Trending News