Uncategorized
धर्मयात्रा महासंघ ने कांग्रेस सरकार का पुतला फूंका
राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा सालासर साहिब को जाने वाले मुख्य द्वार पर बनाए गए श्रीराम दरबार गेट को गिराने को लेकर काशीपुर में विरोध प्रदर्शन किया गया। धर्मयात्रा महासंघ के बैनर तले भारी संख्या में एकत्रित लोगों ने महाराणा प्रताप चौक पर प्रदर्शन कर कांग्रेस सरकार का पुतला फूंका। साथ महासंघ के पदाधिकारियों ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ कानून कार्यवाही की मांग को लेकर एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।
धर्मयात्रा महासंघ के कृष्ण कुमार अग्रवाल एडवोकेट ने बताया कि राजस्थान के सुजानगढ़ नगर, चुरु में स्थित हिन्दू धर्मावलम्बी बंधुओं की अपार श्रद्धा आस्था एवं विश्वास का सदियों पुराना केंद्र सिद्ध पीठ सालासर बाबा के मंदिर का विशालकाय मुख्य द्वार जो कि मंदिर की आन, बान, शान का प्रतीक है, को राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने गिरा दिया। सरकार के मुखिया अशोक गहलौत के इस कृत्य से हिन्दू समाज को ठेस पहुंची है। इससे हिन्दू समाज के धार्मिक संगठनों के लाखों राम भक्तों को दुःख है।
उन्होंने मांग की कि उक्त द्वार का पुननिर्माण करवाया जाये। इस दौरान राम भक्तों ने अशोक गहलोत का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की।इस अवसर पर गुरविंदर सिंह चंडोक, हरिओम चौहान, रजत कुमार, संजीव, पुष्कर बिष्ट, दिलीप, राजेंद्र प्रसाद राय, डॉ. महेश, मनोज, सुशील शर्मा, आकाश काम्बोज, अमित, प्रशांत पंडित, धीरेंद्र चौहान एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।